Loading election data...

CICA Summit: कजाखस्तान में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग, मिनाक्षी लेखी ने लगायी कड़ी फटकार

अस्ताना में विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने सीआईसीए छठे शिखर सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है और भारत में आतंकवादी गतिविधियों का स्रोत बना हुआ है. पाकिस्तान मानव विकास में कोई निवेश नहीं कर रहा है, लेकिन आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को बनाने और बनाए रखने के लिए का कर रहा है.

By ArbindKumar Mishra | October 13, 2022 7:06 PM

कजाखस्तान के अस्ताना में सीआईसीए छठे शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर राग अलापा, लेकिन उसे भारत की ओर से कड़ी फटकार लग गयी. विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनायी.

पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र

अस्ताना में विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने सीआईसीए छठे शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है और भारत में आतंकवादी गतिविधियों का स्रोत बना हुआ है. पाकिस्तान मानव विकास में कोई निवेश नहीं कर रहा है, लेकिन आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को बनाने और बनाए रखने के लिए अपने संसाधन उपलब्ध कराता है.

Also Read: कश्मीर मुद्दे पर हरिवंश ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, रवांडा में बोले – आतंकी ढांचों को तुरंत ध्वस्त करे

सीमा पार आतंकवाद को तुरंत बंद करे पाकिस्तान : भारत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ द्वारा सीआईसीए की बैठक में कश्मीर मुद्दे को उठाने के बाद लेखी ने कहा कि इससे दोनों देश इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच को सहयोग के उसके एजेंडे से विचलित करने के बजाय द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने में सक्षम होंगे. उन्होंने पाकिस्तान से भारत विरोधी सीमा पार आतंकवाद को तुरंत बंद करने और आतंकवाद के अपने बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू, कश्मीर और लद्दाख (पीओजेकेएल) में गंभीर और लगातार मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए अच्छा होगा. वह पीओजेकेएल की स्थिति में कोई और महत्वपूर्ण परिवर्तन करने से बचे और उन भारतीय क्षेत्रों को खाली करे, जो उसके अवैध और जबरन कब्जे में हैं.

पड़ोसियों से सामान्य रिश्ते चाहता है भारत

भारत ने कहा कि वह पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य संबंध चाहता है, और इस्लामाबाद को एक अनुकूल माहौल बनाने की सलाह दी, जिसमें विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करना शामिल है, ताकि उसके नियंत्रण में किसी भी क्षेत्र को सीमापार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version