13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता एयरपोर्ट से CID ने रेडियो एक्टिव धातु कैलिफोर्नियम किया जब्त, 4,250 करोड़ कीमत, दो गिरफ्तार

सीआईडी ने बताया कि इनपुट्स मिलने के बाद कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपियों में से पहला शैलेन कर्मकार (41) और दूसरा आरोपी असित घोष (49) है. एक गिरफ्तार आरोपी शैलेन कर्मकार (41) आनंद नगर के लेफ्टिनेंट बिस्वनाथ कर्माकर के पुत्र हैं. दोनों हुगली जिले के रहने वाले हैं.

Kolkata News: कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईडी ने रेडियोएक्टिव मेटल (कैलिफोर्नियम) जब्त किया है. इसकी कीमत 4,250 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस महंगे रेडियोएक्टिव धातु कैलिफोर्नियम के साथ सीआईडी ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सीआईडी ने बताया कि इनपुट्स मिलने के बाद कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपियों में से पहला शैलेन कर्मकार (41) और दूसरा आरोपी असित घोष (49) है. एक गिरफ्तार आरोपी शैलेन कर्मकार (41) आनंद नगर के लेफ्टिनेंट बिस्वनाथ कर्माकर का पुत्र है. दोनों हुगली जिले के रहने वाले हैं.

Also Read: केंद्र के एसेट्स मॉनेटाइजेशन पॉलिसी से ममता नाराज, बोलीं- यह BJP या मोदी नहीं, भारत की संपत्ति एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत 17 करोड़

सीआईडी सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के पास से राख के रंग का पत्थर जब्त किया गया. इसका वजन 250.5 ग्राम है. जब्त पत्थर अंधेरे में चमकता है और उससे रोशनी भी परावर्तित होता है. शुरुआती जांच में शक जताया गया है कि जब्त पत्थर कैलिफोर्नियम हो सकता है. इंटरनेट से मिली जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्नियम रेडियो एक्टिव धातु है. इसकी कीमत 17 करोड़ रुपए प्रति ग्राम है. इन्हें रेल से कर्नाटक से लाया गया था. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

Undefined
कोलकाता एयरपोर्ट से cid ने रेडियो एक्टिव धातु कैलिफोर्नियम किया जब्त, 4,250 करोड़ कीमत, दो गिरफ्तार 3
दुनिया में कैलिफोर्नियम का बेहद कम उत्पादन 

गूगल पर कैलिफोर्नियम से जुड़ी काफी अनूठी जानकारी मिलती है. यह प्राकृतिक रूप से नहीं मिलता है. इसे लैब में बनाया जाता है. साल 1950 में अमेरिका की एक लैब में कैलिफोर्नियम को सिंथेसाइज करके बनाया गया था. इसका रंग चांदी के जैसा होता है, जो 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघल जाता है. यह धातु वास्तविक रूप में ब्लेड से भी काटा जा सकता है. यह कमरे के तापमान में ठोस रूप में रहता है. दुनिया में कैलिफोर्नियम का उत्पादन बेहद कम मात्रा में होता है.

Undefined
कोलकाता एयरपोर्ट से cid ने रेडियो एक्टिव धातु कैलिफोर्नियम किया जब्त, 4,250 करोड़ कीमत, दो गिरफ्तार 4
Also Read: कोलकाता की सड़कों पर लगे सैकड़ों CCTV बंद, साइबर अटैक की आशंकाओं के बीच जांच तेज हमारे लिए बेहद खतरनाक है कैलिफोर्नियम

मेडिकल फील्ड में कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. इसे एक्सरे मशीन में भी यूज किया जाता है. तेल के कुएं में पानी और तेल की लेयर का पता लगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है. यह इंसानों से लेकर पशु और पक्षियों के लिए काफी खतरनाक होता है. इसे आम आदमी ना तो खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है. इसे लाइसेंस लेने वाले ही बेच सकते हैं. कोलकाता में रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम लाने वाले आरोपियों की योजना क्या थी? इस सवाल का जवाब खोजा जा रहा है. (इनपुट: कोलकाता से विकास गुप्ता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें