बॉडीगार्ड मौत मामले में शुभेंदु अधिकारी को CID का नोटिस, 6 सितंबर को बुलाया, नेता प्रतिपक्ष का जाने से इंकार?

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी को सीआईडी ने बॉडीगार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती की मौत मामले में सोमवार को तलब किया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सीआईडी के सामने हाजिर नहीं होंगे. बीजेपी ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी 6 सितंबर को बांकुड़ा में बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2021 8:19 PM
an image

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी को सीआईडी ने बॉडीगार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती की मौत मामले में सोमवार को तलब किया है. इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी के ड्राइवर शंभु मैती और उनके करीबी संजीव शुक्ला को भी 7 सितंबर को मौजूद होने का आदेश मिला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सीआईडी के सामने हाजिर नहीं होंगे. बीजेपी ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी 6 सितंबर को बांकुड़ा में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: भवानीपुर में ‘खेला होबे’, हॉटसीट से ममता TMC उम्मीदवार, जंगीपुर और शमशेरगंज के कैंडिडेट का भी ऐलान

रविवार को बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य से पत्रकारों ने शुभेंदु अधिकारी के सीआईडी के सामने उपस्थित होने से जुड़ा सवाल किया. इसके जवाब में शमिक भट्टाचार्य ने बताया कि जहां तक मुझे पता है कि शुभेंदु अधिकारी सोमवार को बांकुड़ा में पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. शमिक भट्टाचार्य के बयान के बाद शुभेंदु अधिकारी के सीआईडी के सामने उपस्थित होने पर संशय दिखने लगा है.


Also Read: कोयला घोटाले में ED के सामने पेश होंगे अभिषेक बनर्जी, BJP नेताओं को दिया 5 मिनट का चैलेंज

2018 में शुभेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी पुलिस बैरक में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी. उस समय मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने घटना को खुदकुशी बताते हुए केस बंद कर दिया था. इस साल के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शुभब्रत चक्रवर्ती की पत्नी ने थाने में हत्या की आशंका जताते हुए मामले की फिर से जांच की मांग की थी. इसके बाद केस सीआईडी को सौंप दिया गया था. इसी मामले की जांच करते हुए सीआईडी ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को ऑफिस बुलाया है.

Exit mobile version