23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guidline for Cinema Hall, unlock 5.0: 15 अक्टूबर को खुलेंगे सिनेमाघर, यह होगी नयी गाइडलाइन

सिनेमाघर 15 अक्तूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे, एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, तभी दूसरा शो होगा, वेंटिलेशन की व्यवस्था, एसी का तापमान 24-30 डिग्री के बीच होगा, सिर्फ डिब्बाबंद भोजन या पेय पदार्थों की अनुमति होगी. अंदर डिलीवरी पर बैन दर्शकों के फोन नंबर लेना होगा, हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी.

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के चलते सात महीनों से बंद देश के सिनेमाघर (Cinema Hall) 15 अक्तूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्री ( Information and Broadcasting Minister) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार को इस संबंध में एसओपी जारी की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत लोगों को बैठने की अनुमति होगी.

सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए एक कुर्सी छोड़ कर बैठने की व्यवस्था की जायेगी. खाली कुर्सियों को अलग से चिह्नित किया जायेगा. हर समय मास्क लगाये रखना अनिवार्य होगा. साथ ही सैनिटाइजर जरूरी है. कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता फैलानेवाली एक मिनट की एक फिल्म दिखाया जाना या इस बारे में घोषणा किया जाना अनिवार्य होगा.

बुकिंग के लिए ज्यादा काउंटर

  • एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, तभी दूसरा शो होगा

  • वेंटिलेशन की व्यवस्था, एसी का तापमान 24-30 डिग्री के बीच हो

  • सिर्फ डिब्बाबंद भोजन या पेय पदार्थों की अनुमति. अंदर डिलीवरी पर बैन

  • दर्शकों के फोन नंबर लेना होगा, हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी

  • एक कुर्सी छोड़ कर बैठने की व्यवस्था की जायेगी

कम लक्षण वाले मरीजों का आयुर्वेद से भी होगा इलाज : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए आयुर्वेदिक औषधियों और योग आधारित एक प्रोटोकॉल जारी किया. इसमें संक्रमण को रोकने, हल्के व बिना लक्षणवाले मरीजों के उपचार के लिए खान-पान संबंधी उपाय, योग व जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल की बात कही है.

Also Read: IPL 2020: बुमराह ने फेंकी हैं सबसे अधिक डॉट बॉल, छक्के भी इन्हीं की गेंदों पर सबसे अधिक लगे

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में अश्वगंधा, लौंग, गिलोय तथा आयुष-64 जैसी आयुर्वेदिक औषधियां काम आती हैं. गंभीर मरीजों के संपर्क में आये लोगों को अश्वगंधा, गुडूची घनवटी व च्यवनप्राश लेने की सलाह दी गयी है.

Also Read: Driving Licence Updates : इस दिन से ड्राइविंग लाइसेंस बनना होगा शुरू, जानें क्या करना होगा आपको

वहीं, बिना लक्षणवाले मरीजों को गुडूची घनवटी, गुडूची और पीपली या आयुष-64 का इस्तेमाल करना चाहिए. कोविडसे उबरने के बाद अश्वगंधा, च्यवनप्राश का सेवन किया जा सकता है.

Also Read: West Bengal News : बंगाल बना बाल तस्करी का बड़ा केंद्र, हर महीने लापता हो रहे 7 सौ से ज्यादा बच्चे, जानिये और राज्यों के आंकड़े

posted by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें