कोविड 19 बूस्टर डोज के लिए सिप्ला कर रही है मॉडर्ना के साथ बातचीत, एक अरब डालर एडवांस देने की है बात, सरकार से मांगा ये आश्वासन
दवा कंपनी सिप्ला ने भारत सरकार को बताया है कि वह मॉडर्ना कंपनी से कोविड 19 का बूस्टर डोज मंगाने के लिए उसे एक अरब डालर एडवांस देने की बातचीत के बेहद करीब पहुंच गया है.
दवा कंपनी सिप्ला ने भारत सरकार को बताया है कि वह मॉडर्ना कंपनी से कोविड 19 का बूस्टर डोज मंगाने के लिए उसे एक अरब डालर एडवांस देने की बातचीत के बेहद करीब पहुंच गया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिप्ला कंपनी ने मॉडर्ना के साथ जल्द से जल्द आपूर्ति समझौता करने को लेकर सरकार से किसी नुकसान की स्थिति में क्षतिपूर्ति की शर्त से छूट सहित कई अन्य आश्वासन मांगे हैं जिनमें वैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमत भी शामिल है.
सिप्ला ने सरकार से कहा कि मॉडर्ना का बूस्टर डोज भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा और यह समय की मांग है कि निजी कंपनियों के साथ भागीदारी की जाये.
Posted By : Rajneesh Anand