10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CISF ने अभिनेत्री सुधा चंद्रन से मांगी माफी, एयरपोर्ट पर निकलवाया था आर्टिफिश‍िल लिंब

Sudhaa Chandran News सीआईएसएफ (CISF) को टेलीविजन और फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सुधा चंद्रन से माफी मांगनी पड़ी है. अभिनेत्री ने वीडियो पोस्‍ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए बताया था कि एयरपोर्ट पर उनसे जांच के दौरान आर्टिफिश‍ल लिंब (Prosthetic Limb) निकलवाया जाता है.

Sudhaa Chandran News सीआईएसएफ (CISF) को टेलीविजन और फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सुधा चंद्रन से माफी मांगनी पड़ी है. अभिनेत्री ने वीडियो पोस्‍ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए बताया था कि एयरपोर्ट पर उनसे जांच के दौरान आर्टिफिश‍ल लिंब (Prosthetic Limb) निकलवाया जाता है.

अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने बताया था कि वह जब भी एयरपोर्ट पर जाती हैं, वहां सुरक्षा जांच के दौरान उनके आर्टिफिश‍िल लिंब को निकलवाया जाता है, जो किसी भी दिव्‍यांग के लिए कूल नहीं है. हालांकि, अब सीआईएसएफ ने अभिनेत्री से माफी मांग ली है. सुधा चंद्रन के वीडियो ट्वीट पर जवाब देते हुए सीआईएसएफ ने लिखा है, मिस सुधा चंद्रन को हुई असुविधा के लिए हमें बहुत दुख है. प्रोटोकॉल के मुताबिक, विशेष परिस्थितियों में ही सुरक्षा जांच के लिए प्रोस्थेटिक्स को हटाया जाता है.

सीआईएसएफ ने एक के बाद एक दूसरे ट्वीट में लिखा है, हम इस बात की जांच करेंगे कि संबंधित महिला कर्मियों ने मिस सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को हटाने का अनुरोध क्यों किया. हम सुधा चंद्रन को भरोसा दिलाते हैं हमारे सभी कर्मियों को प्रोटोकॉल पर दोबारा संवेदनशील बनाया जाएगा, ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

बता दें कि गुरुवार को अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने वीडियो शेयर कर बताया था कि एयरपोर्ट पर इस तरह का बर्ताव किस कदर बुरा लगता है. सुधा वीडियो में बताती हैं कि हर बार जब भी वह प्रोफेशनल काम से एयरपोर्ट पहुंचती हैं, उनसे आर्टिफिशल लिंब हटाने को कहा जाता है. यह मानवीय रूप से भी असंवेदनशील और दुखदायी है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि कैसे इस देश की महिलाएं एक-दूसरे का अपमान नहीं करना चाहिए.

सुधा चंद्रन ने पीएम से इस व्‍यवस्‍था को बदलने और इसे आसान बनाने की गुहार लगाई. अभिनेत्री ने इसके लिए वरिष्‍ठ नागरिकों की तरह दिव्‍यांग के लिए भी कार्ड बनाए जाने की वकालत की. सुधा चंद्रन साल 1981 में एक सड़क हादसे का श‍िकार हो गई थीं. इसके बाद उनके दाहिने पैर में गैंग्रीन बनने लगा था. महज 16 साल की उम्र में तब डॉक्‍टर्स को सुधा का पैर काटना पड़ा था. हालांकि, सुधा चंद्रन ने इन सभी बाधाओं के बावजूद एक बेहतरीन ऐक्‍ट्रेस और डांसर के रूप में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई.

Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला: हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी बने पंजाब व चंडीगढ़ के इंचार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें