नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- शुरूआत में सीमित उड़ानों को मजूंरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी की देश में घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई से शुरू हो रहा है.एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि शुरूआत में सीमित शहरों के लिए ही उड़ानों का परिचालन होगा.फिर हमारे द्वारा प्राप्त अनुभव के आधार पर ,हम उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेंगे
नयी दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी की देश में घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई से शुरू हो रहा है.एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि शुरूआत में सीमित शहरों के लिए ही उड़ानों का परिचालन होगा.फिर हमारे द्वारा प्राप्त अनुभव के आधार पर ,हम उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेंगे
Domestic flights will commence from 25th May, initially, only a small percentage of the total number of domestic flights will be operated. Then depending on the experience we gain, we will increase the number of flights: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/SVuMB9VtL8
— ANI (@ANI) May 20, 2020
यात्रा से संबंधित ऑपरेटिंग प्रोसीजर पर उन्होंने बताया कि हमें ऑपरेटिंग प्रोसीजर ज्यादा सख्त नहीं बनाना चाहिए कि उनका पालन करना मुश्किल हो.अब हम एक अच्छी स्थिति में पहुंच गए है और यात्रा से संबंधित मानक संचालन की घोषणा जल्द की जाएगी लेकिन वे कुछ समय के लिए मानदंड होंगे.
पुरी ने बताया कि हम कुछ बुनियादी उपायों को देख रहे है जो एयरलाइन टिकटों की कीमतों के कैपिंग से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन वे आरामदायक होंगे.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम कोलकाता सहित देश के सभी हिस्सों में उड़ानों का संचालन शुरू कर रहे हैं. लेकिन, वर्तमान में कोलकाता में मौसम और जलवायु की स्थिति उड़ान सेवाओं की अनुमति नहीं दे सकती है.
बता दें, 25 मार्च से देश में घरेलू और अतरराष्ट्रीय उड़ानें पूरी तरह से बंद थी लेकिन बुधवार को नागिरक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 25 मई सोमवार से देश में घरेलू उड़ानों का परिचालन होगा. इसके लिए मत्रालय ने सभी विमानन कंपनियों को तैयारी करने का आदेश दे दिया है.