Loading election data...

Civil Services Examination 2019 result : हरियाण के किसान के बेटे ने यूपीएससी में किया टॉप, चौथे प्रयास में हुए सफल

UPSC Civil Services Examination 2019 result : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के परिणाम घोषित कर दिये. प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के अनुसार, जतिन किशोर ने द्वितीय और प्रतिभा वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया है. आयोग ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों का और अधिक ब्योरा साझा नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 7:04 PM

UPSC Civil Services Examination 2019 result : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के परिणाम घोषित कर दिये. प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के अनुसार, जतिन किशोर ने द्वितीय और प्रतिभा वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया है. आयोग ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों का और अधिक ब्योरा साझा नहीं किया है.

यूपीएससी के अनुसार, कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सिविल सेवाओं के लिए अनुशंसा की गई है. कुल उत्तीर्ण प्रतिभागियों में 304 सामान्य श्रेणी, 78 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 251 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 129 अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति श्रेणी से शामिल हैं. बयान के अनुसार, 182 अन्य प्रतिभागियों को आरक्षित (रिजर्व) सूची में रखा गया है. सरकार द्वारा घोषित 927 रिक्तियों के लिये चयन किया गया है.

हरियाणा के किसान ने हासिल की चौथे प्रयास में सफलता, बनें टॉपर

इस परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत के प्रदीप सिंह ने परीक्षा में टॉप किया है, इसके अलावा महिला उम्मीदवारों में प्रतिभा वर्मा अव्वल स्थान प्राप्त किया हैं. आपको बता दें आईआरएस अधिकारी प्रदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि प्रतिभा वर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं.

प्रदीप सिंह के पिता किसान हैं. उनके लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है. ये काफी सुखद है. वे हमेशा एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे. वे चाहते हैं कि वो समाज के वंचित वर्गों के लिए काम करें. प्रदीप फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) में अधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं. उन्होंने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं में उम्मीदवारों के चयन के लिए यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.

यूपीएससी ने कहा, ‘‘11 प्रतिभागियों का परिणाम रोका गया है.” सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होता है। इसमें चयनित उम्मीदवार प्रतिष्ठित लोक सेवा में योगदान करते हैं. परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. आयोग ने कहा, ‘‘परीक्षा में प्राप्त अंक परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.”

Next Article

Exit mobile version