सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार आयोजित होंगी
Civil Services (Main) Examination, 2021: यूपीएससी ने राज्य सरकारों से उम्मीदवारों और परीक्षा पदाधिकारियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 (Civil Services (Main) Examination, 2021) की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जायेगी.
Civil Services (Main) Examination, 2021 will be held as per schedule on 7th, 8th, 9th, 15th, and 16th January 2022. State Governments requested for ensuring smooth movement of the candidates/examination functionaries: UPSC pic.twitter.com/7LfMraZ7jA
— ANI (@ANI) January 5, 2022
यूपीएससी ने राज्य सरकारों से उम्मीदवारों और परीक्षा पदाधिकारियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
यूपीएससी ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनकी आवाजाही में कोई असुविधा नहीं हो. आयोग ने राज्यों से कहा है कि यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्रों और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्रों का उपयोग आवाजाही पास के रूप में किया जा सकता है.
आयोग ने एक बयान में कहा कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न मौजूदा स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को कार्यक्रम के अनुसार यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के रूप में आयोजित की जाती है.