Manipur Election 2022: मणिपुर में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गयी. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की. मणिपुर में 5 मार्च 2022 को दूसरे चरण का मतदान (Second Phase Voting in Manipur) होना है.
काकचिंग खुनौ में कांग्रेस-भाजपा का हुआ आमना-सामना
बताया गया है कि मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022) के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बुधवार की रात को सत्तारूढ़ और विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं का काकचिंग खुनौ (Kakching Khunou) में आमना-सामना हो गया. इसमें 13 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.
भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े
पुलिस ने बताया है कि काकचिंग खुनौ (Kakching Khunou Latest News) में 5 मार्च को वोटिंग होगी. इससे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हो गयी. बताया गया है कि रात के करीब 11:30 बजे हिंसा की शुरुआत हुई. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के वाहनों को निशाना बनाया.
Also Read: Manipur Election 2022: ‘झूठ का जगतगुरू’, प्रधानमंत्री की मणिपुर में रैली के बाद कांग्रेस का तंज
रात के वक्त हुई हिंसा
हिंसा (Violence in Manipur) के समय को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है. अलग-अलग मीडिया में हिंसा का अलग-अलग समय बताया जा रहा है. कहीं हिंसा का वक्त रात के 1:30 बजे बताया जा रहा है, तो कोई रात के 11:30 बजे झड़प हुई, ऐसा बता रहा है. पुलिस ने कहा है कि मणिपुर में वोटिंग से पहले हुई इस हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
Clash broke out between Congress and BJP workers in Kakching Khunou, ahead of the second phase of #ManipurElections2022
13 vehicles, including 8 two wheelers and 4 wheelers, were damaged during the violence last night around 11.30 pm. pic.twitter.com/2J9fE2Av7K
— ANI (@ANI) March 3, 2022
13 वाहनों में की गयी तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को हुई हिंसक वारदात में 8 टू व्हीलर और फोर व्हीलर समेत 13 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस सिलसिले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है.
Posted by: Mithilesh Jha