महाराष्ट्र के सांगली में उद्धव ठाकरे के काफिले को रोकने के क्रम में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

महाराष्ट्र के सांगली में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. जानकारी के अनुसार व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले को रोकने की कोशिश की जिसके बाद झड़प हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 4:10 PM
an image

महाराष्ट्र के सांगली में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. जानकारी के अनुसार व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले को रोकने की कोशिश की जिसके बाद झड़प हुई.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बाढ़ प्रभावित सांगली जिले के दौरे पर हैं. उसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले को रोकर उनसे बयान देने को कहा, उसी दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि राहत पैकेज के बारे में झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हर संभव सहायता की जायेगी. मैं आप लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी असहाय नहीं रहेगा.

Also Read: West Bengal News: पोल से टकराकर हवा में उड़ा बोलेरो पिकअप वैन, दुर्घटना में 9 श्रमिकों की मौत, 35 घायल

महाराष्ट्र का सांगली जिला बाढ़गस्त है और यहां की स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि एनडीआरएफ को लगाना पड़ा. राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे सांगली के दौरे पर हैं. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version