Jamia University: जामिया में फिर विवाद, दिवाली समारोह में झड़प, फिलिस्तीन जिंदाबाद के लगे नारे

Jamia University: दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली समारोह के दौरान बड़ा हंगामा हुआ.

By Aman Kumar Pandey | October 23, 2024 11:51 AM

Jamia University: दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली कार्यक्रम के दौरान बड़ा हंगामा हुआ. आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने रंगोली और दीयों के साथ तोड़फोड़ की, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. यह घटना कैंपस के गेट नंबर-7 पर हुई, जहां छात्रों के बीच झड़प और नारेबाजी की भी खबरें सामने आईं. फिलहाल स्थिति शांत है.जामिया यूनिवर्सिटी में हर साल दिवाली का आयोजन किया जाता है, जिसे ABVP और विश्वविद्यालय के छात्र मिलकर आयोजित करते हैं.

फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगे

हंगामे के दौरान कुछ लोगों पर आरोप है कि उन्होंने “फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे लगाए. कुछ छात्रों के बीच झड़प भी हुई, लेकिन पुलिस ने अन्य छात्रों की मदद से स्थिति को शांत किया और भीड़ को हटाया. थोड़ी देर बाद मामला नियंत्रण में आ गया. जानकारी के अनुसार, कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में BJP को मिल सकता है नया अध्यक्ष, दक्षिण भारत से नेतृत्व की संभावना

पहले भी हो चुका है विवाद

यह पहली बार नहीं है जब जामिया में विवाद हुआ है. इसी साल जनवरी में जामिया यूनिवर्सिटी में ‘स्ट्राइक फॉर बाबरी’ जैसे नारे लगने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

Next Article

Exit mobile version