Rajkot: 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट को ठहराया जिम्मेदार

Rajkot News: हाल ही में हार्ट अटैक की एक और घटना राजकोट से आयी है. इस बार किसी उम्रदराज की नहीं बल्कि, कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा की जान हार्ट अटैक से जान गयी है. स्कूल मैनेजमेंट की माने तो छात्रा पढ़ते-पढ़ते अचानक से बेहोस हो गयी, बाद में अस्पताल में उसे मृत घोसित कर दिया गया.

By Vyshnav Chandran | January 20, 2023 8:32 AM
an image

Class 8 Girl Dies of Heart Attack: बीते कुछ समय से भारत में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते नजर आ रहे है. हार्ट अटैक का शिकार अब केवल उम्रदराज लोग ही नहीं बल्कि, छोटे-छोटे बच्चे भी हो रहे हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना गुजरात के राजकोट से भी सामने आयी है. राजकोट के श्री अमृतलाल वीरचंद जसानी विद्यामंदिर स्कूल में आठवीं कक्षा के एक छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. माता-पिता ने छात्रा की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराया है और कहा है कि शीत लहर के बीच अधिकारियों द्वारा दिए गए स्वेटर पीड़िता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं थे.

स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप

सामने आयी जानकारी के मुताबिक राजकोट के श्री अमृतलाल वीरचंद जसानी विद्यामंदिर स्कूल के कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली रिया अचानक से ही पढाई करते-करते बेंच पर गिर गयी. बेहोस होने पर अध्यापकों ने इसके हाथों और पैरों को घिसना शुरू किया ताकि उसे होश में लाया जा सके. उसके बाद छात्रा को अस्पताल भी ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अभिभावकों और परिजनों की माने तो रिया की मौत ठंड की वजह हार्ट अटैक आने से हुई है. इसके साथ ही परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते उसे अस्पताल लाया जाता तो उसे बचाया जा सकता था.

रिया के माता-पिता ने कहा- रिया नहीं थी बीमार

स्कूल की प्रिंसिपल स्मिताबेन की माने तो, जबरिया सोनी गिर गई, तो उसके सहपाठियों और शिक्षकों ने उसे ठीक करने के लिए और उसे होश में लाने के लिए उसके हाथों और पैरों को रगड़ना शुरू कर दिया. दूसरी ओर रिया के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी स्वस्थ है और किसी बीमारी से पीड़ित नहीं थी. राजकोट जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (DPEO) को एक पत्र में लिखते हुए श्री अमृतलाल वीरचंद जसानी विद्यामंदिर स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा- मंगलवार सुबह, आठवीं कक्षा की अंग्रेजी माध्यम की छात्रा रिया सोनी ने सुबह 7:23 बजे बेचैनी की शिकायत की. उसके माता-पिता को बुलाया गया, जो उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Exit mobile version