CLAT 2022: 1 जनवरी से भर सकेंगे आवेदन, जानिए योग्यता और परीक्षा का पैटर्न

CLAT 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने 2022 में परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है. CLAT 2022 की परीक्षा 8 मई को आयोजित होगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 2:18 PM

CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2022) परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से शुरू हो रही है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने 2022 ने इसके तारीखों का ऐलान कर दिया है. आधिकारिक नॉटिफिकेशन के अनुसार CLAT 2022 की परीक्षा 8 मई को आयोजित किया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से शुरू होगा. 31 मार्च 2022 तक CLAT आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट खुला रहेगा.

इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.बता दें कि लॉ एंट्रेंस टेस्ट ग्रेजुएट(यूजी) औऱ पोस्ट ग्रेजुएट(पीजी) दोनों के लिए आयोजित होता है. CLAT यूजी के लिए छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में 45 फीसदी अंक या उसके सामांतर और CLAT पीजी के लिए 50 फीसदी अंक लाने होंगे. हालांकि आरक्षण के तौर पर अंकों में छूट दी गई है. बता दें कि CLAT की परीक्षा का पहली बार एक साल में दो बार आयोजन होने जा रहा है. CLAT 2022 8 मई को आयोजित होगा जबकि CLAT 2023 18 दिसंबर 2022 को आयोजित होगा. बता दें कि CLAT परीक्षा का आयोजन 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए किया जाएगा. जिसमें छात्र 5 साल के एकीकृत एलएलबी और एलएलएम कोर्स ऑफर होता है.

क्या है योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना इसके सामान्तर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण छात्र शामिल हो सकेंगे. वहीं, एलएलबी पूरा कर चुके छात्र एलएलबी कार्यक्रम के आखिरी साल में रहने वाले उम्मीदवार CLAT LLM के लिए आवेदन कर पाएंगे.

Also Read: Omicron News: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मचाएगा कोहराम! कोविड टास्क फोर्स ने दी चेतावनी, अगले दो हफ्ते बेहद अहम
एग्जाम का पैटर्न

CLAT परीक्षा का में अधिकतम अंक 150 होंगे. दो घंटे की परीक्षा होगी. ऑब्जेक्टिव बेस 150 सवालों के लिए 1-1 अंक निर्धारित किया गया है. हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

CLAT 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मोबाइल नंबर औऱ ई-मेल की सहायता से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी वैरिफिकेशन होगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए अभ्यार्थी लॉग-इन कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version