13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cleanliness Drive: गृह मंत्रालय के स्वच्छता अभियान के दौरान शिकायतों का हुआ निपटारा

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने विशेष अभियान 4.0 दो से 31 अक्टूबर तक चलाया, जिसमें सांसदों के 92, राज्य सरकारों के 153 और पीएमओ के 104 शिकायतों का निपटारा किया गया. इसके अलावा कुल 4724 लोक शिकायतों और 329 अपीलों का समाधान किया गया.

Cleanliness Drive: केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर कई तरह के अभियान चला रही है. स्वच्छता मिशन योजना के तहत आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने विशेष अभियान 4.0 का सफलतापूर्वक संचालन किया. यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक मंत्रालय और इससे जुड़े विभागों में चलाया गया. 

अभियान का मुख्य मकसद स्वच्छता, लंबित मामलों का निपटारा, बेहतर स्थान प्रबंधन पर रहा. इस अभियान के तहत देश भर में सार्वजनिक उपयोग वाले कार्यालयों पर विशेष ध्यान दिया गया. इस अभियान की शीर्ष स्तर पर नियमित निगरानी की गयी. केंद्रीय गृह मंत्री, राज्य मंत्रियों और गृह सचिव ने व्यक्तिगत रूप से अभियान में भाग लेने के अलावा प्रगति की नियमित रूप से निगरानी की. गृह मंत्रालय के सभी विभागों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और अन्य जुड़े संगठनों ने अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई. 

स्वच्छता से जुड़ी अधिकांश शिकायतों का हुआ निपटारा


इस अभियान की तैयारी 15 सितंबर, 2024 से शुरू हुई. इसमें गृह मंत्रालय ने कुल 7751 अभियान स्थलों की पहचान की, जिसे बाद में बढ़ाया गया और स्वच्छता अभियान  8982 स्थानों पर आयोजित किया गया. अभियान के दौरान सांसदों के 92, राज्य सरकारों के 153 और 104 पीएमओ  की शिकायतों का का निपटान किया गया. इसके अलावा कुल 4724 लोक शिकायतों और 329 अपीलों का समाधान किया गया. स्वच्छता अभियान के दौरान 277980 फाइलों और 139780 इलेक्ट्रॉनिक फाइल की समीक्षा की गयी और कुल 38950 वर्ग फुट जगह मुक्त कराई गई.

स्क्रैप के निपटान से 2.38 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व हासिल हुआ. अभियान के तहत जागरूकता फैलाने और गृह मंत्रालय की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक्स प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #SpecialCampaign4 के साथ लगभग 1100 पोस्ट की गयी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) और गृह मंत्रालय के अन्य विभागों ने इस अभियान में पूरी भागीदारी निभाई और सभी लक्ष्य लगभग 100 फीसदी तक हासिल किया.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें