-
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा
-
हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत,
-
करीब 40 लोग पानी में बहे, तलाश जारी
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाल्लाह के होंजर डच्चन गांव में अचानक बादल फट गया. बदल फटने की घटना से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में 30 से ज्यादा लोग लापता हो गए है. इसके अलावा बादल फटने से कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इधर, घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ और सेना के जवान जुटे हुए हैं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह बादल फटने की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के एलजी और डीजीपी से बात की है. और किसी भी तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
इधर, जम्मू कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, होंजर गांव में बादल फटने से इलाके के 8 से 9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी राहत और बताव कार्य चल रहे हैं. वहीं, किश्तवाड़ जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मलबे से अब तक 5 शव बरामद किया गये है.
लागातार हो रही है बारिश: गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से ही जम्मू में भारी बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि, इस महीने के अंत तक और अधिक बारिश होगी. वहीं, भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए प्रशासन ने जलाशयों के पास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. इसके अलावा विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत कई और क्षेत्रों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
जम्मू कश्मीर के होंजर डच्चन गांव में अचानक बादल फटने से के अलावा बारिश का कहर कई और राज्यों में भी दिख रहा है. उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद मसूरी के कैंपटी झरने का जलस्तर काफी बढ़ा गया है. इलाके में बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है. कुल्लू के रक्कड़ इलाके में भारी बारिश के कारम बाढ़ आ गई है. प्रदेश में अचानक आई बाढ़ के कारण एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, 9 लोग लापता हो गये हैं.
Posted by: Pritish Sahay