नयी दिल्ली : पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फट जाने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि, प्रारंभिक सूचना के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बादल फटने के संबंध में बताया जा रहा है कि घटना उस समय घटित हुई, जब अमरनाथ की पवित्र गुफा में कोई भी नहीं था.
https://twitter.com/padotrasachin/status/1420369092926599171
मालूम हो कि अमरनाथ गुफा के पास एसडीआरएफ की दो टीमें पहले से ही मौजूद हैं. इसके बावजूद बादल फटने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने गांदरबल से एसडीआरएफ की एक टीम को तत्काल रवाना कर दिया है.
just in : #Cloudburst visuals at #Amarnath's holy Cave pic.twitter.com/qb0gCQIQlM
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) July 28, 2021
बताया जा रहा है कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से सुरक्षा बलों के कैंपों को नुकसान हुआ है. इनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस के कैंप शामिल हैं. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मालूम हो कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बादल फटने की अलग-अलग घटनाएं हुईं हैं. श्रीनगर और लुधियाना से दो टीमें किश्तवाड़ भेजी गयी हैं.
किश्तवाड़ जिले में बुधवार तड़के बादल फटने से करीब सात लोगों की मौत हो गयी और करीब डेढ़ दर्जन घायल हो गये. वहीं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बादल फटने से आयी बाढ़ में सात लोगों की मौत हो गयी. इधर, चंबा में भी दो लोगों की मौत होने की सूचना है.
मौके पर मौजूद किसी ने बादल फटने की घटना को कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बादल फटने का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. करीब दो मिनट के वीडियो क्लिप देखने से स्पष्ट हो रहा है कि बादल फटने के बाद कैसे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.