कोरोना संकट के दौर में आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम बदला है और बादल फटने की घटना भी हुई है. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आज बादल फटने की घटना हुई हालांकि इस घटना में किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन रोड और अन्य स्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है.
जिले के एडिशनल डिप्टी कमिशनर मुकेश ने बताया कि बादल फटने से जानमाल की हानि तो नहीं हुई है लेकिन कृषि और बागवानी को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही पानी सप्लाई की व्यवस्था पर भी असर हुआ है.
#WATCH Himachal Pradesh: A cloudburst hit Mehla block in Chamba district. No casualties reported. Damage to roads and other structures reported. pic.twitter.com/4wzf93EAIr
— ANI (@ANI) May 4, 2021
वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी बादल फटने की घटना हुई जिसके कारण जानमाल के हानि की खबर तो अभी तक नहीं है, लेकिन अन्य व्यवस्थाओं पर असर पड़ा है मसलन पानी सप्लाई, बिजली सप्लाई और रोड.
मौसम विभाग ने आज यह अलर्ट जारी किया है कि देश भर में अभी मौसम बदला रहा है और अगले 48 घंटे तक बारिश हो सकती है. प्रशासन दोनों ही राज्यों में सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन मौसम उनके आड़े आ रहा है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच गयी है.
Posted By : Rajneesh Anand