उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटने से मूसलाधार बारिश, कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान, SDRF की टीम रवाना
Cloudburst News : उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग में आज शाम पांच बजे बादल फटने की घटना हुई, जिसमें 12-13 दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. हालांकि इस घटना में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है क्योंकि लाॅकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद थीं.
उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग में आज शाम पांच बजे बादल फटने की घटना हुई, जिसमें 12-13 दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. हालांकि इस घटना में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है क्योंकि लाॅकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद थीं.
देवप्रयाग के एसएचअ एमएस रावत ने कहा कि यहां जल स्तर बढ़ गया है. बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है.
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि किसी के मारे जाने की सूचना तो नहीं है लेकिन बादल फटने से कई दुकानों और घरों को नुकसान हुआ है. एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गयी है, ताकि बचाव कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
बादल फटने के बाद इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे यहां जलस्तर बढ़ गया है और यह चिंता का कारण है. आम लोगों को इस आपदा से बचाना एक चुनौती है. उत्तराखंड में आज से ही कोरोना के कारण लाॅकडाउन लगाया गया था. विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.
Posted By : Rajneesh Anand