MP Election: सभी सीटों पर AAP लड़ेगी चुनाव, बोले केजरीवाल- लोगों को देंगे मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा और बिजली

Arvind Kejriwal MP Visit: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर इस बार एमपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो लोगों को मुफ्त बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 6:43 PM

Arvind Kejriwal MP Visit: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश में बड़ा दिया है. केजरीवाल ने भोपाल में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि एमपी के लोगों के लिए एक आम आदमी पार्टी का भी विकल्प होगा.

मुफ्त बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का वादा: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर इस बार एमपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो लोगों को मुफ्त बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद आप सरकार प्रदेश के संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित भी करेगी और राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म भी करेगी.

बता दें, मध्य प्रदेश के भेल स्थित दशहरा मैदान में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम सबको मुफ्त में बिजली दी. पंजाब में भी सबके लिए बिजली फ्री कर दी. अगर हमें एमपी में भी मौका मिलता है तो हम यहां भी बिजली के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा फ्री कर देंगे.

मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल बनाएंगे: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह हम एमपी में भी शानदार शानदार मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना करेंगे इसके साथ ही हम अस्पताल भी बनाएंगे जहां रोगियों का मुफ्त इलाज होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे जहां मुफ्त में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.

Also Read: Imran Khan Arrest: बख्तरबंद गाड़ियों से इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, लाठी डंडे के साथ डटे समर्थक

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अभी से ही अपनी कमर कसने लगे हैं इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रदेश के दौरे पर थे. केजरीवाल ने यह पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के लोगों से कई वादे किए. इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version