Loading election data...

Nirbhaya Justice : दोषियों के फांसी पर बोले केजरीवाल, ‘आज संकल्प का दिन’

Delhi CM Arvind Kejriewal ने Nirbhaya Case के चारों दोषियों को फांसी दिये जाने को संकल्प का दिन बताया है. केजरीवाल ने कहा, आज सात साल बाद निर्भया के दोषियों को फांसी हो गयी है. आज हमलोगों के लिए संकल्प का दिन है.

By AvinishKumar Mishra | March 20, 2020 12:05 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी दिये जाने को संकल्प का दिन बताया है. केजरीवाल ने कहा, आज सात साल बाद निर्भया के दोषियों को फांसी हो गयी है. आज हमलोगों के लिए संकल्प का दिन है.

उन्होंने कहा, यह इस बात का संकल्प लेने का दिन है कि हम अब और कोई निर्भया जैसी कांड नहीं होने देंगे.

पुलिस, अदालत और सरकारी प्रणाली में सुधार की जरूरत– अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में महिला सुरक्षा के लिए पुलिस, अदालत और सरकार को अपनी खामियां दूर करनी पड़ेगी. हमें ऐसा सिस्टम बनाना है, जिसमें रेप के दोषियों को छह महीने के अंदर सजा मिले. इस तरह के सिस्टम बनाने के लिए भी को आगे आना पड़ेगा.

जांच अधिकारियों ने फांसी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया– निर्भया मामले में जांच अधिकारियों ने दोषियों को मिली फांसी पर खुशी जतायी है. जांच अधिकारियों ने कहा कि आज का दिन निर्भया के लिए सच्ची श्रद्धांजलि का दिन है.

घटना के समय अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) और जांच टीम का नेतृत्व करने वाले प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि टीम का हर सदस्य दोषियों के खिलाफ ठोस मामला तैयार करने में जुटा रहा. कुशवाहा ने कहा, ‘फांसी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि है. यह अन्य बलात्कारियों को अपराध करने से रोकने का भी काम करेगी.’

अपराध के समय वसंत विहार पुलिस थाने के एसएचओ और मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, ‘यह निर्भया को श्रद्धांजलि है. हम अदालत में सुनवाई के दौरान उसके परिवार के साथ खड़े रहे और उनके साथ आगे भी खड़े रहेंगे.

देश की जीत- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी पूरे देश की जीत है. स्वाति ने ट्वीट कर लिखा यह पूरे देश की जीत है. अब हमें एक मजबूत व्यवस्था बनानी होगी. स्वाति ने आगे लिखा कि सात साल के इंतजार के बाद न्याय की जीत हो गयी.

Exit mobile version