CM Bhagwant Mann: पंजाब में एक महीने में नौकरियां ही नौकरियां, बोले सीएम भगवंत मान- पूरा करूंगा हर वादा
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, हमने 25,000 नौकरियों का वादा किया है, एक महीने के भीतर भर्तियां निकलेंगी. वहीं, आप विधायकों के केजरीवाल ने कहा कि, मार्गदर्शन देने के लिए मैं बड़े भाई की तरह हूं.
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann ) ने राज्य में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए लोगों को बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि, पंजाब के हर दूसरे व्यक्ति ने हमें वोट दिया है. उन्होंने कहा कि ये प्यार हम पंजाब के लोगों के लिए ही लगाएंगे. मान ने कहा कि, पहले ये होता था ऑर्डर कोई और देता था सस्पेंड कोई और होता था,ये अब नहीं चलेगा. हमने 25,000 नौकरियों का वादा किया है,एक महीने के भीतर भर्तियां निकलेगी.
पंजाब के हर दूसरे व्यक्ति ने हमें वोट दिया है, तो ये प्यार हम पंजाब के लोगों के लिए ही लगाएंगे। पहले ये होता था ऑर्डर कोई और देता था सस्पेंड कोई और होता था,ये अब नहीं चलेगा। हमने 25,000 नौकरियों का वादा किया है,एक महीने के भीतर भर्तियां निकलेगी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान pic.twitter.com/xYq7030hIl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2022
वहीं, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि, भगवंत मान ने 16 तारीख को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया. अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी,उसका मुआवजा किसानों के जिलों में पहुंच गया, 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा.
इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष (CM Kejriwal on BJP) करते हुए कहा कि, 4 राज्यों में चुनाव जीतकर भी बीजेपी भीतरी लड़ाई के कारण अब तक सरकार नहीं बना पाई है. वहीं पंजाब के आप विधायकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ने कहा कि आप सभी को भगवंत मान के नेतृत्व में मिलकर काम करना है. मार्गदर्शन देने के लिए मैं आपके बड़े भाई की तरह हूं.
BJP which has won in 4 states is not able to form govt till now due to fighting within party. You all have to work together under the leadership of Bhagwant Mann. I'm like your elder brother to give guidance:AAP's national convenor Arvind Kejriwal while addressing Punjab AAP MLAs pic.twitter.com/jlln2RdzwO
— ANI (@ANI) March 20, 2022
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली में AAP विधायकों के साथ बैठक की. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता राघव चड्ढा भी उपस्थित हैं. अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों शासन प्रशासन को लेकर कई बातें कही.
गौरतलब है कि, पंजाब विधानसभा चुनाव में आप (AAP) ने सभी दलों का सूपड़ा साफ करते हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भगवंत मान पंजाब के सीएम है. उनके नेतृत्व में शनिवार को 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब कैबिनेट में सीएम समेत कुल 18 मंत्री शामिल हो सकते हैं.
Also Read: कौन बनेगा गोवा का अगला सीएम! प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे ने अमित शाह से की मुलाकात
Posted by: Pritish Sahay