‘अरविंद केजरीवाल के पायलट बन गये हैं सीएम भगवंत मान’, गुरदासपुर में गरजे अमित शाह, कहा- जनता सिखाएगी सबक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरदासपुर रैली में आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. शाह ने पूछा कि पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह के उनके वादे का क्या हुआ. शाह ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंजाब और हरियाणा के दौरे पर हैं. यहां अमित शाह दो रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पंजाब के गुरदासपुर की रैली में अमित शाह ने प्रदेश की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री पंजाब में आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा, भगवंत मान के पास अरविंद केजरीवाल के लिए समय है, पंजाब के लोगों के लिए नहीं. पंजाब के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. शाह ने कहा कि पंजाब के लोग इसके लिए उन्हें सबक सिखाएंगे.
अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर बन गये हैं भगवंत मान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरदासपुर रैली में आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह के उनके वादे का क्या हुआ. शाह ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना सारा समय अरविंद केजरीवाल के साथ घूमने में बिताते हैं.पंजाब के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. लोग इसके लिए सबक सिखाएंगे. शाह ने कहा कि कभी-कभी मैं यह नहीं समझ पाता कि भगवंत मान सीएम हैं या पायलट.
Punjab | "Bhagwant Mann has time for Arvind Kejriwal but not for the people of Punjab. He has only one work and that is to take Arvind Kejriwal across the country. Sometimes I am unable to understand whether he (Bhagwant Mann) is a CM or a pilot. People of Punjab are feeling… pic.twitter.com/5as53rXUD6
— ANI (@ANI) June 18, 2023
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
गुरदासपुर की रैली से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सारे वादे खोखले साबित हुए हैं. भगवंत मान पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि पंजाब की व्यवस्था देखने की बयान सीएम मान अरविंद केजरीवाल को भारत का भ्रमण करा रहे. शासन व्यवस्था पर उनका ध्यान नहीं है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
अपने भाषण में अमित शाह ने बीते नौ सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है, भारत का मान बढ़ाया है. शाह ने कहा कि कोई पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगता है तो कोई उनके पैर छूता है. पीएम मोदी के सामने आते ही लोग मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. शाह ने कहा कि ये बीजेपी या पीएम मोदी का नहीं बल्कि ये देश का सम्मान है.