-
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा जोरों पर
-
मैं सीएम रहूंगा या नहीं, सोमवार को हो जायेगा साफ : येदियुरप्पा
-
महज दो साल के कार्यकाल में ही आ गयी यह नौबत
CM BS Yediyurappa : कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी क्या छिन जाएगी…दरअसल बीएस येदियुरप्पा के दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद से ही सूबे में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा तेज है. सूत्रों की मानें तो चार बार के मुख्यमंत्री और लिंगायत समुदाय के दिग्गज नेता येदियुरप्पा को हटाकर किसी और समुदाय के नेता को प्रदेश की कमान देने से भाजपा को कर्नाटक के अगले चुनाव में नुकसान हो सकता है.
राजनीति के जानकारों का मानना है कि यदि भाजपा आलाकमान की ओर से किसी गैर-लिंगायत समुदाय के नेता को सीएम पद के लिए चुना जाता है, तो पार्टी की प्रदेश इकाई इसे भी बिना आपत्ति स्वीकार करने का काम करेगी, लेकिन इस फैसले से कर्नाटक में भाजपा की स्थिति पर असर पड़ने के आसार हैं.
इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी को लेकर अटकलें तेज हो चलीं हैं. वहीं, पद से हटाये जाने की आशंका पर कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत नेता येदियुरप्पा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि वह सीएम पद पर रहेंगे या नहीं, सोमवार तक पता चल जायेगा…78 वर्षीय नेता ने आगे कहा कि वह अगले 10-15 साल तक भाजपा के लिए काम करना जारी रखेंगे.
Also Read: Karnataka Crisis : छिनेगी बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी ? मुरुगेश निरानी बन सकते हैं सीएम
केंद्रीय नेतृत्व से संदेश नहीं मिला : येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें अब तक केंद्रीय नेतृत्व से संदेश नहीं मिला है कि इस पद पर बने रहना है या हटना है. केंद्रीय नेतृत्व का जो भी निर्देश होगा, वे उसका पार्टी के समर्पित सिपाही के नाते पूरी तरह पालन करने का काम करेंगे. वह दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. यदि पार्टी नेतृत्व की इच्छा रही, तो वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. अगर उन्हें यह पद छोड़ने को कहा गया, तो इस्तीफा देंगे और पार्टी का काम करेंगे. गौरतलब है कि बतौर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सोमवार को अपने कार्यकाल का दो साल पूरा करेंगे.
कर्नाटक में कोई राजनीतिक संकट नहीं : इस बीच कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को वहां किसी राजनीतिक संकट से इनकार किया और कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा अपने तरीके से चीजें संभाल रहे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar