महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक बार फिर से महाविकास अघाडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, एमवीए सरकार में हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था. तब हम बोल नहीं सकते थे. इसलिए हमने बगावत का कदम उठाया.
शिंदे ने भाजपा-शिवसेना को बताया स्वाभाविक गठबंधन
महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है. उन्होंने पहले ही महाविकास अघाडी को बेमेल गठबंधन बताया था.
Also Read: Mumbai News: डिप्टी सीएम फडणवीस बोले- 2030 तक महाराष्ट्र की एक ट्रिलियन डॉलर की होगी अर्थव्यवस्था
My party made me the CM earlier, now as per the need of the party, we have abided by the party's decision. Eknath Shinde is our leader and CM. We'll work under him. The injustice was undone and our natural alliance was revived: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis in Delhi pic.twitter.com/0MwroacFeH
— ANI (@ANI) July 9, 2022
महाराष्ट्र में हमारी सरकार पूरा करेगी अपना कार्यकाल
महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. यही नहीं आने वाले चुनाव में भी हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में मजबूत सरकार है. हमारे पास 164 विधायक हैं, विपक्ष के पास 99 विधायक हैं. उन्होंने आगे कहा, विकास की भूमिका को लेकर हमने ये सरकार बनाई है. जो काम 2.5 साल पहले होना था वो अब हुआ है. आज हम PM नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका विजन जानेंगे. उन्होंने शपथ के वक्त कहा था कि महाराष्ट्र को कोई भी कमी नहीं होगी.
देवेंद्र फडणवीस बोले – एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. उन्होंने आगे कहा, एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं. हम उसके अधीन काम करेंगे. उन्होंने कहा, हमारा प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया.
शिंदे, फडणवीस ने राष्ट्रपति कोविंद, राजनाथ सिंह से मुलाकात की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उसके बाद शिंदे और फडणवीस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दोनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है.
30 को शिंदे बने थे महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री
शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को पदभार ग्रहण किया था. उससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के विद्रोह के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.