Punjab Election 2022: कौन होगा पंजाब में कांग्रेस का CM Face? सिद्धू ने कर दिया ये ट्वीट

Punjab Election 2022: पंजाब में सीएम के चेहरे के लिए कांग्रेस के दो दावेदार है. एक मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जो प्रदेश में पार्टी का दलीत चेहरा है. दूसरा दावेदार फायर ब्रांड नवजोत सिंह सिद्धू हैं, जिनके पास जाटों और सिखों के बीच अच्छी पकड़ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 9:51 AM

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में आज यानी रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे की घोषणा कर सकते हैं. राहुल गांधी की घोषणा से पहले कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं हुआ. उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि, पंजाब को स्पष्टता देने आए हमारे अग्रणी प्रकाश, राहुल जी का हार्दिक स्वागत. सब उसके फैसले का पालन करेंगे.

सीएम पद को लेकर सिद्धू के तेवर सख्त: पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेगा कि 60 उम्मीदवार विधायक चुने जाते हैं या नहीं. बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी मुखर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वही व्यक्ति 60 उम्मीदवारों का विधायक के रूप में निर्वाचन सुनिश्चित करा सकता है जिसके पास पंजाब के लिए रोडमैप है.

हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर में मीडिया के सामने ये भी कहा कि वह कभी भी सत्ता के उपासक नहीं रहे. वर्ष 2017 के चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का उल्लेख करते हुए सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पद के लिए पार्टी नहीं छोड़ी. बता दें, सिद्धू की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लुधियाना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किये जाने की संभावना से पहले आयी है.

गौरतलब है कि पंजाब की सियासी जमीन पर चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में है. कांग्रेस भी जोर शोर से चुनावी अभियान में जुटी है. हालांकि कांग्रेस खेमें में सीएम के चेहरे को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है. सत्ता के दो दावेदार है. एक मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जो प्रदेश में पार्टी का दलीत चेहरा है. दूसरा दावेदार फायर ब्रांड नवजोत सिंह सिद्धू हैं, जिनके पास जाटों और सिखों के बीच अच्छी पकड़ है. दोनों खेमें कांग्रेस के लिए जरूरी हैं. ऐसे में देखना है कि पंजाब में कांग्रेस सीएम का चेहरा किसे बनाती है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version