खालिस्तानी झंडा लगाने वालों को सीएम जयराम की खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो दिन के उजाले में आकर दिखाओ
सीएम जयराम ठाकुर ने चुनौती देते हुए कहा, वो ऐसे लोगों से यही कहना चाहते है कि, यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं. सीएम जयराम ने कहा कि इस घटना की निंदा करता हूं, साथ ही मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा परिसर के गेट के बाहर खालिस्तानी झंडे लगने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना को कायरतापूर्ण हरकत करार दिया है. उन्होंने कहा कि खालिस्तान के झंडे लगाने की कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करता हूं. इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र होता है, इसलिए उस दौरान यहां और सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने दी खुली चुनौती
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चुनौती देते हुए कहा, वो ऐसे लोगों से यही कहना चाहते है कि, यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं. सीएम जयराम ने कहा कि इस घटना की निंदा करता हूं, साथ ही मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
इसी का फायदा उठाकर यह कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं।
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) May 8, 2022
इधर, धर्मशाला की एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने कहा है कि, हमें हिमाचल विधानसभा की दीवारों पर खालिस्तानी पोस्टर चस्पा करने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिकी जांच शुरू कर दी गई है. हम हिमाचल सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं.
हमें हिमाचल विधानसभा की दीवारों के विरूपण होने की सूचना मिली थी। यहां पुलिस अधिकारी पहले ही मौजूद थे। मामले में प्राथमिकी जांच शुरू कर दी गई है। हम हिमाचल सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ करेंगे। हम जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कह सकते: धर्मशाला SDM शिल्पी बेक्टा pic.twitter.com/NIF0YGJCF3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2022
पुलिस ने हटवाए खालिस्तानी झंडे
वहीं, धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के मेन गेट और दीवार पर लगे खालिस्तानी झंडे को पुलिस ने हटा दिया है. कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने इसपर कहा कि यह घटना देर रात या अहले सुबह का हो सकता है. वहीं, इस घटना को लेकर एसपी कुशल वर्मा ने कहा है कि, ऐसा लगता है कि पंजाब से आए किसी यात्री ने झंडा लगाया है.