25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political Crisis In MP: कमलनाथ के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा सौंपा, 4 और देंगे… सिंधिया 18 विधायकों के साथ हुए बागी

Political Crisis In MP, मध्यप्रदेश में हफ्ते भर से चल रहे सियासी ड्रामे में अब नया मोड़ आ गया है. देर रात हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 18 भरोसेमंद विधायकों के साथ बेंगलुरु चले गए हैं। माना जा रहा है कि वह कोई बड़ा सियासी उलट फेर करने वाले हैं।

भोपाल : मध्यप्रदेश में हफ्ते भर से चल रहे सियासी ड्रामे में अब नया मोड़ आ गया है. देर रात हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ के 28 मंत्रियों में से 20 ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. 4 और मंत्री भी आज इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं 6 मंत्री सहित 18 विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक बेंगलुरु चले गए और सभी विधायकों के मोबाइल भी बंद हो गए. कमलनाथ ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री निवास पर अचानक कैबिनेट की यह बैठक बुलाई थी. इस्तीफा देने के बाद मंत्रियों ने कहा कि उनकी आस्था कमलनाथ में है और वे अब अपने विवेक से कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह माफिया की मदद से सरकार को अस्थिर करने की साजिश है. इधर, कमलनाथ ने मंगलवार शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

जल्द खत्म हो जाएगा संकट – सचिन पायलट : कांग्रेस नेता और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि मध्य प्रदेश में मौजूदा संकट जल्द ही खत्म हो जाएगा. मतभेदों को जल्द सुलझा लिया जाएगा. हालांकि इस बीच उन्होंने माना, मध्य प्रदेश कांग्रेसी नेताओं में मतभेद हैं.

दिल्ली में सिंधिया ने की सचिन पायलट से मुलाकात : सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी दिल्ली में हैं, और उन्होंने सचिन पायलट से मुलाकात की है. सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार का संकट टालने के लिए सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इधर. कमलनाथ ने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है.

राहुल ने सोनिया से की मुलाकात : इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार रात सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं ने मप्र में कमलनाथ सरकार पर आए संकट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के बारे में चर्चा की.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान सिंधिया को मनाने की कोशिश कर सकता है. खबरें हैं कि सिंधिया राज्यसभा सदस्यता के साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद पर जोर दे रहे हैं. सरकार पर मंडराए संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने मंत्रियों का इस्तीफा ले लिया. उन्होंने सोमवार दोपहर की सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उसके तत्काल बाद भोपाल रवाना हो गए थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात की बैठक : तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली स्थित अपने आवास पर भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक की. बीजेपी ने मंगलवार को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. सूत्रों की माने तो भाजपा 16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.

कमलनाथ और सिंधिया के बीच बढ़ती तल्खी : कमलनाथ और सिंधिया के बीच तकरार सिंधिया के एक बयान के बाद काफी बढ़ गई थी. अपने बयान में सिंधिया ने कहा था कि वचन पत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो सड़कों पर उतरूंगा. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था- तो उतर जाएं….

राज्यपाल ने कैंसल की छुट्टियां : मध्य प्रदेश के सियासी हालात को देखते हुए राज्यपाल लालजी टंडन ने छुट्टियां कैंसल कर दी हैं. वे मंगलवार को भोपाल लौट रहे हैं. वे 5 दिन के लिए लखनऊ गए हुए थे.

मध्य प्रदेश में 26 मार्च को राज्यसभा की 3 सीटों का चुनाव : 26 मार्च को मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस के पास अपने 114 विधायकों के अलावा सपा-बसपा और निर्दलियों समेत 121 विधायक हैं. ऐसे में कांग्रेस को दो सीट मिल सकती हैं. 107 सीट वाली भाजपा का एक सीट पर जीतना तय है. भाजपा दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कर रही है. वोटिंग होना तय है, जिसमें कुछ विधायकों की क्रॉस वोटिंग से दोनों पार्टियों का खेल बन या बिगड़ सकता है.

मध्य प्रदेश विधानसभा की स्थिति

कुल सीटें: 230

वर्तमान सदस्य संख्या: 228

बहुमत के लिए जरूरी: 114 (विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर)

कांग्रेस+: 120

भाजपा: 107

सिंधिया समर्थक 18 विधायकों को हटाने पर स्थिति

कांग्रेस+: 102

भाजपा: 107

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें