पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच की लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है. सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया जिसके बाद से राजनीति गरम है. कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह राजनीति पार्टी जो सिर्फ अपने बारे में सोचती है वह भाजपा को नहीं हरा सकती. कांग्रेस ने यह भी कहा कि ऐसा प्रदर्शन अनुपयोगी साबित होगा और यह केन्द्र की भाजपा नीत सरकार की मदद करेगा.
यूपीए में चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि कांग्रेस के बिना ‘यूपीए बिना आत्मा का शरीर’ होगा. कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विपक्षी एकता दिखाने का ये समय है. वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि हमने ऐसे कई सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को साथ लेने की कोशिश की, जिन्हें कांग्रेस ने उठाया. विपक्ष को बंटने से बचना चाहिए. आपस में लड़ने की बजाय हमें एक होकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए.
एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीति के लिए लगातार प्रयास आवश्यक है. राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा था कि आप ज्यादातर समय विदेश में नहीं रह सकते हैं. नागरिक समूह के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित करने की सलाह कांग्रेस को दी थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ी.
Also Read: मुंबई में ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत, भाजपा नेता ने राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से दिन में मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि अब ‘‘कोई यूपीए” नहीं है. बनर्जी का नाम लिए बगैर उनपर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा और केन्द्र सरकार के ‘अत्याचार’ के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है उसे पूरा देश जानता है.
भाषा इनपुट के साथ
We've tried to include them (TMC) in various socio-political issues where Congress made its name. Opposition should not get divided & fight amongst themselves, we've to fight against BJP together: Congress LoP in RS, Mallikarjun Kharge, on WB CM Mamata Banerjee's statement on UPA pic.twitter.com/R77KUtf7iB
— ANI (@ANI) December 2, 2021
Posted By : Amitabh Kumar