तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है. आपको बताएं DMK नेता और तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर ED की छापेमारी के एक दिन बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी की कार्रवाई के दौरान सेंथिल बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें ओमंदुरार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
https://twitter.com/ANI/status/1668737885242286080
DMK नेता और तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर ED की छापेमारी के एक दिन बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी की कार्रवाई के दौरान सेंथिल बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें ओमंदुरार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं राज्य मंत्री सेंथिल बालाजी की ताजा हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक आज उनकी कोरोनरी एंजियोग्राम हुई, जिसके बाद जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह दी गई है.
State minister Senthil Balaji underwent Coronary Angiogram today; Bypass surgery is advised at the earliest: Tamil Nadu Government Multi Super Speciality Hospital, Chennai pic.twitter.com/UgGmMz6Wcd
— ANI (@ANI) June 14, 2023
सेंथिल की गिरफ्तारी के बाद डीएमके एक्टिव हो गई है. पार्टी ने उनकी गिरफ्तार की असंवैधानिक बताते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है. डीएमके ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी पार्टी भाजपा की डराने-धमकाने की राजनीति से नहीं डरती है.
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने घर पर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस मुद्दे पर स्टालिन कानून टीम के साथ भी बैठक करने वाले हैं. सेंथिल की गिरफ्तारी के बाद राज्यसभा सांसद एनआर एलंगो का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सेंथिल को ईडी ले गई है. हमें नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाया जा गया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही सेंथिल के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी रेड की थी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने सेंथिल के खिलाफ कथित कैश-फॉर-जॉब घोटाले की पुलिस और ईडी जांच की अनुमति दी थी. यह मामला 2014 का है, जब सेंथिल अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री थे. सूत्रों के मुताबिक उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत छापेमारी की जा रही है.