नशामुक्ति के लिए समाज सुधार अभियान चलायेंगे सीएम नीतीश कुमार, इन 12 स्थानों का करेंगे दौरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य जारी है और इसके साथ-साथ समाज सुधार का अभियान जारी रहना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 10:49 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर अपने संकल्प पर दृढ़ हैं और आज उन्होंने कहा कि वे नशामुक्ति के लिए समाज सुधार अभियान चलायेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान के तहत 12 स्थानों का भ्रमण करेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर से आयोजित उनके समाज सुधार अभियान को कौन, क्या बोल रहा है? इससे हमको कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य जारी है और इसके साथ-साथ समाज सुधार का अभियान जारी रहना चाहिए.

  • नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान को लेकर करेंगे 12 स्थानों का दौरा

  • महिलाओं से सुनेंगे उनकी समस्या और करेंगे योजनाओं की समीक्षा

  • दहेज प्रथा और बाल विवाह का अंत मकसद

नीतीश कुमार ने कहा कि समाज सुधार अभियान चलाकर हम लोग नशामुक्ति चाहते हैं, हम चाहते हैं कि दहेज प्रथा समाप्त हो, बाल विवाह से मुक्ति मिले. गांव से लेकर शहर तक जो गरीब तबके के लोग हैं उनकी जरूरतें पूरी हों. इसके लिये हमने कई तरह के काम किये हैं. गरीब तबके के कितने लोगों को उसका लाभ मिला, इसकी भी जानकारी भी हम लेंगे.

Also Read: Gujarat Omicron Updates: ओमिक्राॅन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू

नीतीश कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि समाज सुधार के लिए हम 12 स्थानों का भ्रमण करेंगे और महिलाओं से बातचीत करेंगे. हम उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी समीक्षा भी करेंगे.

आज ओमिक्राॅन वैरिएंट को लेकर पूछे गये सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम तैयारी कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर जांच राज्य में हो रहे हैं. अभी तक तो ओमिक्राॅन का कोई केस नहीं आया है, लेकिन कब आ जाये इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए तैयारी पूरी मुस्तैदी से हो रही है.

Exit mobile version