हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह का वेतन सबसे ज्यादा, तो कितना मिलता है विधायकों को
CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले दो महीने तक सैलरी नहीं लेंगे. जानें इसके पीछे की वजह
CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के मॉनसून सत्र में बड़ा ऐलान किया है. आर्थिक हालात से निपटने के लिए सीएम सुक्खू ने अगले दो महीने तक सैलरी नहीं लेने की घोषणा की है. वहीं, मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव अगले 2 महीने तक वेतन और भत्ते का लाभ नहीं लेंगे.
दरअसल, मौजूदा वक्त में प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. प्रदेश की सरकार को खर्चे और वेतन के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मॉनसून सत्र के तीसरे दिन यानी आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वेच्छा से वेतन और भत्ते का त्याग कर दें. प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है. तो आइए जानते हैं कि विधायकों को कितना वेतन मिलता है और सीएम के वेतन नहीं लेने से कितना पैसा सरकार का बचेगा.
हिमाचल विधानसभा के सदस्यों का वेतन कितना?
हिमाचल विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या 68 है. hpvidhansabha.nic.in पर जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार, विधायकों का मूल वेतन 55 हजार रुपये प्रति माह है. टेलीफोन भत्ते के रूप में 15 हजार रुपये हर माह इन्हें दिए जाते हैं. निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में 90 हजार रुपये हर महीने मिलते हैं. 15 हजार रुपये डाटा ऑपरेटर भत्ता व 30 हजार रुपये कार्यालय भत्ता भी विधायकों को मिलता है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम और मंत्रियों का वेतन कितना है?
हिमाचल प्रदेश के सीएम का मूल वेतन सबसे ज्यादा है. मूल वेतन के रूप में 95 हजार रुपये प्रदेश के मुखिया को मिलते हैं. उनका कुल वेतन 2.69 लाख रुपये प्रति माह है. वहीं मंत्रियों का वेतन 2.54 लाख रुपये प्रति महीने है.
कितना वेतन हैं विधानसभा अध्यक्ष का?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार,विधानसभा अध्यक्ष का मूल वेतन बेशक अस्सी हजार रुपये प्रति माह है, लेकिन अन्य भत्तों को जोड़ा जाए तो ये रकम 2.54 लाख रुपये हो जाती है. विधानसभा अध्यक्ष को कंपनसेटरी अलाउंस के तौर पर 5 हजार रुपये हर महीने दिए जाते हैं. हाल्टिंग अलाउंस 54 हजार रुपये महीना है. टेलीफोन भत्ता 20 हजार रुपये जबकि सत्कार भत्ते के रूप में 95 हजार रुपये प्रति माह उन्हें मिलते हैं.
कितना वेतन हैं डिप्टी स्पीकर का?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का मूल वेतन 75 हजार रुपये है. अन्य भत्ते विधानसभा अध्यक्ष की तरह ही है. एक महीने का मूल वेतन व भत्ते मिलाकर 2.49 लाख रुपए वेतन उन्हें मिलता है.
Read Also : Himachal: 18 से 80 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये पेंशन, हिमाचल की सुक्खू सरकार ने की बड़ी घोषणा