22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC चुनाव में CM उद्धव ठाकरे का निर्विरोध चुना जाना तय, कांग्रेस ने अपने एक उम्‍मीदवार का नाम वापस लिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (MLC) (Member of Legislative Council ) बनने वाले हैं, क्योंकि कांग्रेस अपना एक उम्मीदवार हटाएगी. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट (Congress chief Balasaheb Thorat) ने दिया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपने दूसरे प्रत्‍याशी राज किशोर मोदी (Raj Kishore Modi) का नाम वापस लेगी.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बनने वाले हैं, क्योंकि कांग्रेस अपना एक उम्मीदवार हटाएगी. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट ने दिया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपने दूसरे प्रत्‍याशी राज किशोर मोदी का नाम वापस लेगी.

इससे पहले शिवसेना प्रमुख और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए उस समय मुश्किल बढ़ गयी थी, जब कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव में दूसरा उम्मीदवार खड़ा कर दिया था. लेकिन अब उद्धव ठाकरे के लिए बड़ी राहत की खबर है कि राज्‍य में उनकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्‍मीदवार के नाम वापस लेने का विचार कर लिया है.

Also Read: लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? पीएम मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर लेंगे फैसला

गौरतलब है कि 21 मई को होने वाले चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मई तय किया गया है. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस की ओर से यह घोषणा उद्धव के लिए राहत भरी खबर है.

इससे पहले शनिवार शाम को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने ट्वीट किया कर पार्टी की तरफ से राजकिशोर उर्फ पापा मोदी दूसरे उम्मीदवार घोषित किया था. राजकिशोर के अलावा जालना जिला परिषद के सदस्य राजेश राठौड़ दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाये गये थे. थोराट ने दोनों की जीत का भी दावा कर लिया था.

Also Read: दिल्‍ली में 75 प्रतिशत कोरोना मरीज बिना लक्ष्‍ण वाले, केजरीवाल ने आंकड़ा छुपाने वाले आरोप पर दिया जवाब…

मोदी बीड जिला कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष हैं. विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन 11 मई है. नामांकन की जांच 12 मई को होगी और नाम वापस लेने की तारीख 14 मई है. विधान परिषद के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 24 अप्रैल को समाप्त होने के बाद नौ सीटें खाली हो गई थीं.

इस चुनाव में विपक्षी दल भाजपा ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. ठाकरे राज्य विधायिका के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. शिवसेना ने ठाकरे के अतिरिक्त विधान परिषद में वर्तमान उपाध्यक्ष नीलम गोर्हे को प्रत्याशी बनाया है. राकांपा की ओर से शशिकांत शिंदे और अमोल मितकारी उम्मीदवार हैं. भाजपा की ओर से रंजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पडलकर, प्रवीण दटके और अजित गोपछाड़े उम्मीदवार हैं. भाजपा प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन भरा. मुख्यमंत्री ठाकरे 11 मई को नामांकन दाखिल करेंगे.

Also Read: वित्त मंत्री कल सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ करेंगी बैठक, हो सकती है बड़ी घोषणाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें