इस्टीमेट मंगवा लीजिए, सरकार देगी इलाज का पैसा, गुहार लेकर पहुंची महिला से सीएम योगी ने कहा

CM Yogi Janta Darshan : जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए.

By Amitabh Kumar | January 13, 2025 10:53 AM

CM Yogi Janta Darshan: कड़ाके की ठंड में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से बात की. उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और सामाधान निकाला. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता से सुनें. संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका तुरंत हल निकालें. ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े, जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की जरूरत है तो उनके अस्पताल की इस्टीमेट की प्रक्रिया को फौरन पूरा कराके सरकार को उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला से सीएम योगी ने बात की और कहा कि पीजीआई लखनऊ से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी.

हर समस्या का समाधान कराया जाएगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित जनता दर्शन में करीब 100 लोगों से बात की. एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और सामाधान निकालने का वादा किया. उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को दिए गए. सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का समाधान कराया जाएगा.

जमीन कब्जा या दबंगई करने वालों पर कार्रवाई की जाए : सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए. उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए.

इलाज का पैसा सरकार देगी : सीएम योगी

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने सभी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में पैसों की कमी को बाधक नहीं बनने देगी. विवेकाधीन कोष से मदद की जाएगी. इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज पीजीआई लखनऊ में कराने के लिए अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र किया. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अस्पताल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगवा लीजिए. परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, इलाज का पैसा सरकार देगी.

Next Article

Exit mobile version