CNG Price Hike: दिल्ली में CNG के दाम में 95 पैसे की बढ़ोतरी, वाहन में सफर करना हुआ महंगा

95 पैसे प्रति किलोग्राम दाम में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की नयी कीमत 79.56 प्रति किलोग्राम हो गयी है. इससे पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

By ArbindKumar Mishra | December 17, 2022 7:29 AM

दिल्ली में अगर आप अपनी गाड़ी में यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी के दाम में 95 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गयी है.

दिल्ली में सीएनजी की नयी कीमत

95 पैसे प्रति किलोग्राम दाम में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की नयी कीमत 79.56 प्रति किलोग्राम हो गयी है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलो. गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलो बढ़कर हो गयी है. इससे पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

Also Read: पटना के स्कूलों में भी चलेंगी सीएनजी बसें, सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए मिला एक महीने का वक्त

नयी दरें आज सुबह 6 बजे से लागू

दिल्ली में सीएनजी की बढ़ी हुई कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू हो गयी हैं. मालूम हो इस साल पहली बार सीएनजी की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई है. बल्कि इससे पहले भी 8 अक्टूबर को कीमत में वृद्धि की गयी थी. अक्टूबर में सीएनजी की कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गयी थी.

Also Read: Gorakhpur: सुथनी में लगेगा बायो सीएनजी प्लांट, भारत सरकार के साथ ब्रिटेन के भी लगेंगे 150 करोड़ रुपये

दिल्ली में पिछले 10 महीने में सीएनजी की कीमत में 36.16 रुपये की बढ़ोतरी

दिल्ली में पिछले 10 महीने में सीएनजी की कीमत में 36.16 रुपये की बढ़ोतरी हो गयी है. जून 2021 में सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये था. जो की अप्रैल 2022 में बढ़कर 71.61 रुपये हो गयी. पहली बार 28.21 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई थी. उसके बाद मई 2022 में सीएनजी के दाम बढ़कर 75.61 रुपये हो गयी.

साल 2022 में अबतक 5 बार सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हो चुकी है

इस साल दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 5 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. अप्रैल 2022 में कीमत 71.61 रुपये थी. उसके बाद मई 2022 में बढ़कर 75.61 रुपये हो गयी. सितंबर तक दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी. अक्टूबर में कीमत बढ़कर 78.61 रुपये हो गयी.

Next Article

Exit mobile version