Cold Wave Warning: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रहा है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में ठंड में और इजाफा होगा.
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय इलाके को प्रभावित कर रहा है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों का तापमान गिर गया है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण कई इलाकों में सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है.
आईएमडी का अनुमान है कि उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, गुजरात समेत कई और राज्यों में शीतलहर का प्रकोप दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई इलाके 19 से लेकर 21 दिसंबर तक भीषण शीत लहर की चपेट में रह सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर 22 दिसंबर तक शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग स्थानों में भी 22 दिसंबर तक शीतलहर चल सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा घना कोहरा भी छा रहा है. दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत कई और राज्यों में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है.
Also Read: Kal Ka Mausam : झारखंड में होगी बारिश, यूपी-दिल्ली में घना कोहरा, जानें मौसम का हाल