Cold Wave In Rajasthan: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, माइनस में पहुंचा तापमान, कई इलाकों में जमा देने वाली सर्दी

Cold Wave In Rajasthan: पूरे राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोल्ड वेव के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान और गिर सकता है.

By Pritish Sahay | December 13, 2024 4:00 PM
an image

Cold Wave In Rajasthan: राजस्थान में सर्दी अब कहर बरपा रही है. तापमान लगातार गिर रहा है. उसपर से पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच जा रहा है. फतेहपुर में पारा शून्य के करीब पहुंच गया. वहीं माउंट आबू के कई जगहों पर तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे चला गया है. राज्य में बीते बीते 48 घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आयी है.

कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट

राजस्थान के कई इलाकों में ठंडी हवा चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में भीषण सर्दी का प्रकोप रहेगा. राजस्थान के 10 से ज्यादा शहरों में कोल्ड वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक फतेहपुर, उदयपुर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, सीकर, चूरू में सबसे ज्यादा ठंड का असर नजर आएगा.

कही शून्य तो कही 2 डिग्री से कम हुआ तापमान

पूरे राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन की तुलना में रात में सर्दी का सितम ज्यादा नजर आ रहा है. माउंट आबू से लेकर शेखावाटी इलाके में तापमान शून्य तक या उससे भी नीचे चला गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.1 दर्ज किया गया. वहीं सीकर में 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान पहुंच गया. इसके अलावा चूरू, करौली में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.

ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

राजस्थान के कई इलाकों में ठंडी हवा ने जीना मुहाल कर दिया है. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. फतेहपुर शेखावाटी में पारा गिरकर शून्य डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ अभी भी सक्रिय है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में शीतलहर में इजाफा होगा. ठिठुरन और बढ़ेगी.

Also Read: Weather Updates: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप, यहां होगी बारिश

Exit mobile version