Cold Wave Warning: अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा शीत लहर का प्रकोप, यहां होगी भारी बारिश

Cold Wave Warning: अगले पांच दिनों तक देश भर में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है.

By ArbindKumar Mishra | December 17, 2024 6:45 AM

Cold Wave Warning: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रश्चिम भारत के प्रमुख हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान और मध्य भारत में अगले 2 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति बनी रहने और उसके बाद इसमें कमी होने की संभावना है.

पूर्वी राजस्थान में 22 दिसंबर तक जारी रहेगा शीत लहर

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 22 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में जारी रहेगा शीत लहर का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के अलग-अलग स्थानों में 22 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में भीषण शीत लहर का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर तक शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 दिसंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रॉयलसीमा में भारी बारिश को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version