कश्मीर में सीजन की सबसे सर्द रात, बिहार में कोल्डेस्ट डे, झारखंड में बारिश, जानें देश में मौसम का मिजाज

Weather Updates: जम्मू कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बिहार के कई इलाकों में कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं झारखंड के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं.

By Pritish Sahay | January 1, 2023 7:25 PM

Weather Updates: नये साल का स्वागत लोगों ने कड़ाके की ठंड के साथ किया. पहाड़ों से लेकर मैदान तक भीषण सर्दी पड़ रही है. कश्मीर में भी नव वर्ष का आगाज कंपकपाती ठंड के साथ हुआ. गुलमर्ग और पहलगाम में शनिवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात के रूप में बीती. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.

दिल्ली में हाड़ कंपाती सर्दी: पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण मैदानों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही हैं. राजधानी दिल्ली में भी ठंड के साथ कोहरे का कहर है. बीते शनिवार और रविवार को सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आईएमडी के मुताबिक अभी दिल्ली में ठंड और कोहरे से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

पंजाब और हरियाणा में जोरदार ठंड के साथ शीतलहर: पंजाब में भी के कारण आम जनजीवन बेपटरी हो गया है. प्रदेश में भीषण ठंड के साथ शीतलहर का भी प्रकोप है. पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान दो से सात डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. पंजाब और हरियाणा में पिछले कई दिनों से अत्यधिक ठंड से लोगों का हाल बेहाल है.

राजस्थान में 10 डिग्री गिरा पारा: सर्दी से राजस्थान भी कांप रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. कई हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार को सीकर के फतेहपुर में एक डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया और यह सबसे सर्द स्थान रहा. इसके अलावा हनुमानगढ़ और चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर और पिलानी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

झारखंड में हो सकती है बारिश: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड के कुछ इलाकों में नये साल के पहले सप्ताह में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 और 5 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

बिहार में शीतलहर का प्रकोप: ठंड और शीतलहर से बिहार भी दो चार हो रहा है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में जोरदार ठंड पड़ रही है. दक्षिण बिहार में भी शीत लहर जारी है. पूर्वी बिहार को छोड़ दें दक्षिणी-पश्चिमी और उत्तरी बिहार में कुछ जगहों पर शीत दिवस दर्ज किया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 किलोमीटर तक घसीटा, मौत

Next Article

Exit mobile version