12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलिए, सिनेमा देखने चलते हैं, विधानसभा में बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

1990 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स से छूट दी जानी चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सदस्यों से कहा, ‘चलिए फिल्म देखने चलते हैं.

रायपुर: कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और उससे पहले उन पर हुए अत्याचार की कहानी कहने वाली ‘कश्मीर फाइल्स’ (Kashmir Files) का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है. इस बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के सभी विधायकों को फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए आमंत्रित किया.

भाजपा नेता ने उठाया कश्मीर फाइल्स का मुद्दा

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को पूरे देश में फिल्म को कर मुक्त (Kashmir Files Tax Free) करना चाहिए. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के तुरंत बाद भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं विपक्ष के नेता धरम लाल कौशिक ने ‘कश्मीर फाइल्स’ का मुद्दा उठाया.

बोले सीएम भूपेश बघेल- चलिए, फिल्म देखने चलते हैं

उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स से छूट दी जानी चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सदस्यों से कहा, ‘चलिए फिल्म देखने चलते हैं. भारत सरकार को भी टैक्स का कुछ हिस्सा मिलता है. लिहाजा केंद्र को पूरे देश में ‘कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स मुक्त कर देना चाहिए.’

Also Read: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मथुरा, बांके बिहारी के किये दर्शन
देश भर में टैक्स फ्री हो ‘कश्मीर फाइल्स’

भूपेश बघेल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax – GST) लागू होने के बाद इसका आधा हिस्सा केंद्र के पास चला जाता है. इसलिए उसे फिल्म को देशभर में कर मुक्त घोषित करना चाहिए. मख्यमंत्री ने कहा, हम सभी बुधवार को सदन की कार्यवाही के बाद फिल्म देखने चलेंगे. उन्होंने इस दौरान प्रत्येक सदस्य को आमंत्रित किया.

मुख्यमंत्री ने बुक कर लिया पूरा हॉल

बाद में जनसंपर्क विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सभी सदस्यों को ‘कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए आमंत्रित किया है. विज्ञप्ति के मुताबिक, श्री बघेल ने सभी विधायकों और गणमान्य नागरिकों को फिल्म देखने का निमंत्रण भेजा है. इसमें बताया गया है कि राजधानी के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर सिनेमा में ‘कश्मीर फाइल्स’ के बुधवार रात आठ बजे के शो के लिए पूरा हॉल बुक किया गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें