Loading election data...

धौनी के संन्यास और आडवाणी की राजनीति पर कॉमेडियन कामरा की टिप्पणी, हो रहे ट्रोल

Comedian Kunal Kamra, LK Advani, Mahendra Singh Dhoni स्‍टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर टि्वटर के ट्रेंड में हैं. इस बार कामरा ने महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास को राजनीति से जोड़ते हुए लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र कर दिया. कामरा ने अपने ट्वीट में लिखा, आप या तो धौनी की तरह रिटायर होते हैं या इतना जीवित रहते हैं कि खुद को एलके आडवाणी बनता देख सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 5:43 PM

स्‍टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर टि्वटर के ट्रेंड में हैं. इस बार कामरा ने महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास को राजनीति से जोड़ते हुए लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र कर दिया. कामरा ने अपने ट्वीट में लिखा, आप या तो धौनी की तरह रिटायर होते हैं या इतना जीवित रहते हैं कि खुद को एलके आडवाणी बनता देख सकें.

धौनी के संन्यास और आडवाणी की राजनीति पर कॉमेडियन कामरा की टिप्पणी, हो रहे ट्रोल 2

कुणाल भले ही इस ट्वीट की वजह से ट्रेंड में आ गये हों लेकिन उन्होंने इस पर आ रही नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बावजूद भी एक और टि्वट किया लिखा, मोदीजी ने आडवाणी जी को भूमि पूजन में पीछे छोड़ दिया, जैसे श्रीसंत ने धौनी को पीछे छोड़ दिया और 2011 में विश्व कप ट्रॉफी हासिल की . कामरा के इस ट्वीट पर लोगों ने अलग- अलग प्रतिक्रिया दी

कामरा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी. कामरा यह ट्वीट करके खुद घिर गये. लोगों ने इस ट्वीट पर कामरा की जमकर क्लास लगायी. कामरा के इस ट्वीट की वजह से सुबह थोड़ी देर के लिए ही सही लालकृष्ण आडवाणी भी ट्रेंड में आ गये लेकिन जब कामरा पर लोगों ने निशाना साधना शुरू किया तो वह भी ट्रेंड में आ गये.

लालकृष्ण आडवाणी का नाम लेने के बाद कामरा के इसी ट्वीट पर लोगों ने कई तरह की प्रतक्रिया दी है. कई लोग कामरा के इस ट्वीट से नाराजगी जाहिर करते हुए लालकृष्ण आडवाणी का भारतीय जनता पार्टी औऱ राजनीति में योगदान का जिक्र कर रहे हैं. कई लोग कुणाल के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं वह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसी हरकत करते हैं.

यह पहली बार नहीं जब कामरा इस तरह ट्रेंड में आ गये हों. इससे पहले पत्रकार अर्नब गोस्वामी को फ्लाइट में उन्होंने ट्रोल किया था. कई बार कामरा भाजपा नेताओं पर, आरएसएस पर टिप्पणी के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं. कुणाल यूट्यूब पर एक शो भी चलाते हैं जिसमें वह नेता, पत्रकारों को बुलाकर मौजूदा राजनीति पर चर्चा करते हैं. इस शो में कई टिप्पणियों की वजह से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version