17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से बवाल, दुकानों में लगाया आग

Communal Violence in Karnataka: कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच टकराव की घटना सामने आई है.

Communal Violence in Karnataka: कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच टकराव की घटना सामने आई है. इस झड़प के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और हिंसा भड़क उठी. खबरों के अनुसार, उपद्रवियों ने कई दुकानों, जिनमें पेंट की दुकानें, बाइक शोरूम और कपड़ों की दुकानें शामिल हैं, को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही सड़कों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी आग लगा दी गई, जिससे दोनों पक्षों में हिंसा बढ़ गई. स्थिति पर काबू पाने के लिए कर्नाटक पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ बीएनएस (BNS) की धारा 163 लागू कर दी गई है, जिससे भीड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है. कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Shimla Masjid controversy: मस्जिद के खिलाफ शिमला में हिंदू संगठनों का भारी विरोध प्रदर्शन से बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी

विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब बदरिकोप्पलु गांव के युवक गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे. जुलूस जब नागमंगला की मुख्य सड़क पर स्थित मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तो कथित रूप से मस्जिद के पास से जुलूस पर पत्थर फेंके गए. इस घटना से हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-बिहार-राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे शांति और व्यवस्था की विफलता बताते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति की शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमला करना दुखद है. कुमारस्वामी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के सूरत में भी एक गणेश पंडाल पर पथराव की घटना सामने आई थी, जिसके बाद वहां भी हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की थीं.

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जानें इन मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस ने क्या बोला?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें