Loading election data...

विधायकों को बांट रही बीजेपी-कांग्रेस, सीएम भगवंत मान का बड़ा आरोप, कहा- पंजाब में ऑपरेशन लोटस फेल

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम मान ने कहा है कि पंजाब में BJP का ऑपरेशन फेल हो गया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी ऑपरेशन लोटस के समर्थन का आरोप लगाया है. बता दें, पंजाब विधानसभा में भारी हंगामें के बीच मान सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया है.

By Pritish Sahay | September 27, 2022 4:58 PM
an image

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाया है. सीएम मान ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक साझेदारी थी, जो आज बेनकाब हो गया. सीएम मान ने कहा कि उनका ऑपरेशन लोटस पंजाब में फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी सदन को चलने नहीं दिया, हमें बोलने नहीं दिया. कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस विधायकों को बांट रहे हैं.

गौरतलब है कि, आज यानी मंगलवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत लाने की बात कही. बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों ने जोरदार विरोध किया. नौबत यहां तक आ गयी कि विधानसभा स्पीकर ने मार्शल बुलाकर विरोध कर रहे कांग्रेस के विधायकों को सदन से निकालने का आदेश दे दिया. वहीं हंगामे को देखते सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस को बीजेपी की ही बी टीम करार दे दिया.

विश्वास मत के प्रस्ताव का विरोध: इधर विधानसभा में कांग्रेस ने विश्वास मत प्रस्ताव का विरोध किया है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा के नियम में सत्तारूढ़ पार्टी का विश्वास प्रस्ताव को लेकर कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने आप पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सोमवार को होगी विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग: बता दें, बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के भारी विरोध के बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन लोटस पर कांग्रेस-बीजेपी का समर्थन कर रही है. इस बीच शोर-शराबे और हंगामे के बीच पंजाब विधानसभा में मान सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव पास कर दिया है. इस सोमवार को 3 अक्टूबर यानी सोमवार को मान सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में नहीं थम रहा विवाद, आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

Exit mobile version