जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-पीएम झूठ बोलो योजना पर मांग रहे जनादेश
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, समाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ध्रुवीकरण की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधत हुए कहा कि पीएम मोदी दुनिया के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जो कभी सच नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि कांग्रसे अपने पिछले पांच साल के काम किया है और अगले पांच साल की योजना पर राजस्थान के मतदाताओं से वोट मांग रही है. पीएम मोदी तीन उपकरणों के आधार पर वोट मांग रहे हैं. इसमें पहला उपकरण ईडी-सीबीआई है. दूसरा उपकरण ध्रुवीकरण की भाषा है. तीसरा यह है कि पीएम सच नहीं बोलते हैं.
समाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ध्रुवीकरण की भाषा का इस्तेमाल
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, समाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ध्रुवीकरण की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ध्रुवीकरण की भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी सबसे बड़ी ‘पीएम झूठ बोलो योजना’ है, जिसके आधार पर राजस्थान के लोगों से जनादेश मांगा जा रहा है.
2024 में जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि राजस्थान में महिलाएं, दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. यह राजस्थान का अपमान करने का प्रयास है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया का गठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि 2024 में ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’, यह भारत गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों का नारा है. मैं प्रधानमंत्री से यह कहना चाहता हूं कि भारत जिंदाबाद है, डरो मत टाइगर जिंदा है.
कांग्रेस के घोषणापत्र में जाति आधरित जनगणना पर जोर
इस बीच, कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें अन्य गारंटी के अलावा जाति-आधारित जनगणना, पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना और राज्य में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने के लिए एक कानून बनाने का वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले घोषणापत्र में जो बातें कही थीं, उनमें से 95 प्रतिशत से ज्यादा बातें हमने पूरी की हैं. हमारा वर्तमान घोषणापत्र भी भाजपा की तरह नहीं है. हमारे घोषणापत्र में, जो सात गारंटी दी गई थीं, उनके अलावा भी कई गारंटी हैं. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, दलितों, आदिवासियों और राजस्थान के अन्य लोगों के विकास के लिए चीजें हैं, हमारी सरकार बनने पर उन्हें पूरी तरह से लागू की जाएगी.