Congress 6th List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, ओम बिरला के खिलाफ प्रह्लाद गुंजल लड़ेंगे चुनाव
Congress 6th List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने आज यानी सोमवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. छठी सूची में कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
Congress 6th List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने आज यानी सोमवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. छठी सूची में कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिन उम्मीदवारों के नामों की कांग्रेस ने घोषणा की है उसमें से चार राजस्थान के हैं और एक तमिलनाडु से है. वहीं, छठी सूची में कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा है. गुंजल बीजेपी के ओम बिरला के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
ओम बिरला से भिड़ेंगे प्रह्लाद गुंजल
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज यानी सोमवार को जिन पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें सबसे प्रमुख नाम प्रह्लाद गुंजल का है. कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को राजस्थान की कोटा संसदीय सीट से लोकसभा का दिकट दिया है. इस सीट पर बीजेपी नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें, गुंजल हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसके अलावा कांग्रेस ने राजस्थान के अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से सी रॉबर्ट ब्रूट को उम्मीदवार बनाया है. बता दें, राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं.
कांग्रेस ने लगाया है गुंजल पर दांल
कोटा सीट से कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल पर दांव लगाया है. प्रहलाद गुंजल ने हाल ही में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था. प्रहलाद गुंजल की गिनती बड़े गुर्जर नेता के रूप में होती है. प्रहलाद गुंजल राजस्थान की बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाते हैं. पार्टी से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी थोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कोटा से गुंजल और बिरला के बीच दिलचस्प मुकाबले के आसार है. 2019 के लोकसभा चुनाव में ओम बिरला ने रामनारायण मीणा को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था. इस बार उन्हें गुंजल से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
190 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है कांग्रेस
18वीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अबतक 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी. कांग्रेस ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणी की थी. जबकि दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे. बता दें, 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी. भाषा इनपुट के साथ
पढ़ें और खबरें: