22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कांग्रेस अकेले मोदी सरकार से नहीं लड़ सकती, विपक्षी एकता की जरूरत’, बोले- केसी वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने कहा कांग्रेस विपक्षी एकता को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा, विपक्षी एकता के लिए हमारा प्रयास बहुत ईमानदार है. भले ही हमारे पास इतने सारे अनुभव हैं जो हमें चोट पहुंचाते हैं, हम इस तानाशाही सरकार को हटाने के लिए सब कुछ भूलने को तैयार हैं.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई मौकों पर कहा कि मौजूदा हालात में कांग्रेस अकेले इस सरकार से नहीं लड़ सकती. इसलिए सभी विपक्षी दल को एक साथ आना चाहिए.

कांग्रेस विपक्षी एकता को लेकर चिंतित

कुछ विपक्षी दलों के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होने पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस भी विपक्षी एकता को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा, विपक्षी एकता के लिए हमारा प्रयास बहुत ईमानदार है. भले ही हमारे पास इतने सारे अनुभव हैं जो हमें चोट पहुंचाते हैं, हम इस तानाशाही सरकार को हटाने के लिए सब कुछ भूलने को तैयार हैं. हम पूरी तरह से विपक्ष में एकता के लिए हैं. पिछले संसद सत्र में अदाणी मुद्दे को लेकर सभी समान विचारधारा वाले दलों को बुलाने और संसद में एक आवाज उठाने की पहल की थी. हम मोटे तौर पर सोच रहे हैं कि हमें बीजेपी के खिलाफ जाना चाहिए और बीजेपी विरोधी वोटों को विभाजित करने का मौका नहीं देना चाहिए.

50 वर्ष से कम आयु के युवाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व होना चाहिए : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ’50 अंडर 50′ उदयपुर चिंतन शिविर का एक फैसला है. चिंतन शिविर घोषणा के बाद हम एक-एक पदाधिकारी को लेकर बहुत सतर्क हैं. 50 वर्ष से कम आयु के युवाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व होना चाहिए. हमारा स्पष्ट विचार है कि 50% पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए.

Also Read: Congress: ‘हमारे बिना विपक्षी एकता संभव नहीं’, नीतीश के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें