गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, इन 46 उम्मीदवारों को पार्टी ने दिया टिकट
Gujarat Election 2022 : पिछले 27 साल से भाजपा सत्ता पर काबिज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में इस बार चुनाव त्रिकोणीय हो चला है. यहां चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी यानी 'आप' भी है.
Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. जहां गुरुवार को भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कि वहीं कांग्रेस की ओर से 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने का काम किया गया. कांग्रेस की ओर से अबतक 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है.
यदि आपको याद हो तो कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस की दूसरी सूची पर नजर डालें तो, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
Congress party announces the second list of 46 candidates for #GujaratElections2022
Its first list had earlier announced the names of 43 candidates. pic.twitter.com/CiotYp2Jhb— ANI (@ANI) November 10, 2022
गुजरात में इस बार चुनाव त्रिकोणीय
यहां चर्चा कर दें कि पिछले 27 साल से भाजपा सत्ता पर काबिज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में इस बार चुनाव त्रिकोणीय हो चला है. यहां चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी है जो अपनी जीत का दावा कर रही है और जनता को लुभाने के प्रयास में लगी हुई है. वहीं कांग्रेस गुजरात से लगातार भाजपा को सत्ता से हटाने का प्रयास कर रही है. कुल 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होनी है.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में पाटीदारों का क्या है महत्व, बीजेपी को मिलेगा इनका वोट?
साल 1985 का चुनाव
पिछले चुनाव यानी विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इससे पहले साल 1985 की बात करें तो, इस साल गुजरात में कांग्रेस सत्ता में लौटी और वो भी चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ…इस साल कांग्रेस ने गुजरात की कुल 182 सीटों में से रिकॉर्ड 149 सीटों पर जीत दर्ज की. इस वक्त कांग्रेस का वोट प्रतिशत 55 से अधिक था. यहां चर्चा कर दें कि पिछले 27 साल से भाजपा जरूर सत्ता पर काबिज है लेकिन वह अबतक 1985 के कांग्रेस के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी है.