राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंहदेव को बनाया अब्ज़र्वर

कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंहदेव को बनाया अब्ज़र्वर

By Sameer Oraon | March 17, 2020 6:05 PM
an image

मध्य प्रदेश के सियासी संकट के उथल- पुथल के बीच राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस चुकी है. उन्होंने इसके लिए अपने अब्ज़र्वर के तौर पर रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंहदेव को नियुक्त किया है.

ज्यादातर जगहों से चुनाव हार रही कांग्रेस जरूर इस राज्यसभा चुनाव को जीतना चाहेगी ताकि विपक्ष के तौर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर सके.

कौन हैं रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव : टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री हैं. इन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत किया है 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए इन्होंने बहुत अहम किरदार निभाया. 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभाल चुनाव में इन्होंने बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग सिंह देव को बेहद आसानी से हरा दिया था. टीएस सिंहदेव ने हमीदिया कॉलेज भोपाल से इतिहास में एमए किया है. वे छत्तीसगढ़ के शाही परिवार से संबंध रखते हैं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला: रणदीप सिंह सुरजेवाला का हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा नाम है. वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वे हरियाणा के सबसे कम आयु के मंत्री भी थे. रणदीप सुरजेवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक वकील के तौर पर की थी. वर्तमान में वो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. लेकिन लोकसभा के उपचुनाव में कैथल सीट से वे हार गए थे.

Exit mobile version