Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने की इलेक्शन कमेटी की घोषणा, नवजोत सिंह सिद्धू बने चेयरमैन
Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस ने बनायी इलेक्शन कमेटी. सभी सांसदों और मंत्रियों को कमेटी में दी जगह.
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपनी इलेक्शन कमेटी (Punjab Congress Election Committee) की घोषणा कर दी है. सोमवार को कांग्रेस ने इस कमेटी का ऐलान किया. केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमेटी के सदस्यों के नामों की मंजूरी दे दी है. कमेटी की कमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपी गयी है.
कमेटी में नवजोत सिंह सिद्धू समेत 29 लोगों को जगह दी गयी है. सिद्धू इस कमेटी के प्रमुख होंगे. इलेक्शन कमेटी में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को भी जगह दी गयी है. अंबिका सोनी को को-ऑर्डिनेन कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है. सुनील जाखड़ कैंपेन कमेटी के चेयरमैन बनाये गये हैं. प्रताप सिंह बाजवा मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन होंगे.
इलेक्शन कमेटी में पंजाब के सभी लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों के साथ-साथ सभी मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. एचएस हंसपाल, मोहिंदर सिंह के पी, केएल शर्मा, रामिंदर सिंह अवाला, लाल सिंह, कुलजीत सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला, पवन गोयल, गुरप्रीत कांगर को इलेक्शन कमेटी में जगह दी गयी है.
Congress appoints Pradesh Election Committee of Punjab ahead #PunjabElections2022
Party's state chief Navjot Singh Sidhu to be the Chairman of the Committee. pic.twitter.com/QMe6xWSngl
— ANI (@ANI) December 13, 2021
इस कमेटी में बलबीर सिंह सिधु, श्याम सुंदर अरोड़ा, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, साधु सिंह धरमसोत, अजायब सिंह भट्टी, नवतेज सिंह चीमा, हामित मनीष, डॉ राज कुमार छब्बेवाल, बलबीर रानी सोढ़ी, बरिंदर ढिल्लन, अक्षय शर्मा, निर्मल कैरा को भी शामिल किया गया है.
Posted By: Mithilesh Jha