Loading election data...

Assembly Elections 2022: गुजरात और हिमाचल के चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कसी, पर्यवेक्षकों का किया ऐलान

Assembly Elections 2022: पांच राज्यों का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 4:45 PM

Assembly Elections 2022: पांच राज्यों के चुनाव में पराजय झेलने के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी ने गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इसी वर्ष होने वाले चुनाव के लिए कमर कस ली है. चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. कांग्रेस ने टीएस सिंह देव और मिलिंद देवड़ा को गुजरात का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

बघेल की मदद करेंगे सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए वरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सचिन पायलट और प्रताप सिंह बाजवा को हिमाचल प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.

Also Read: Assembly Elections: डेढ़ साल में 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव, जानें, सबसे पहले किस राज्य का है नंबर

केसी वेणुगोपाल ने जारी की विज्ञप्ति

केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात (Gujarat Assembly Election 2022) और हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वरीय पर्यवेक्षक और पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है.

राजस्थान के सीएम गहलोत गुजरात के सीनियर ऑब्जर्वर

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए सीनियर ऑब्जर्वर होंगे. वहीं टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) एवं मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जो अशोक गहलोत की मदद करेंगे.

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल हिमाचल के सीनियर ऑब्जर्वर

इसी तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) को हिमाचल प्रदेश का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है. उनकी मदद के लिए सचिन पायलट (Sachin Pilot) और प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) को ऑब्जर्वर बनाया गया है. बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे. इन दोनों राज्यों में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है.

Next Article

Exit mobile version